Bhagya Lakshmi टीवी सीरियल में एक बार फिर से टूट जाएगा ऋषि का दिल, लक्ष्मी करेगी शॉकिग खुलासा

Bhagya Lakshmi Spoiler: भाग्य लक्ष्मी में जहाँ शालू और आयुष की प्रेम कहानी बढ़ेगी आगे तो वहीं ऋषि और लक्ष्मी की प्रेम कहानी पर लग जाएगी ब्रेक;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-13 18:35 IST

Bhagya Lakshmi TV Serial Spoiler (Image Credit-Social Media) 

Bhagya Lakshmi Spoiler: जीटीवी पर काफी लंबे समय से दर्शकों की पसंद बना हुआ भाग्य लक्ष्मी टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी जिसमें दर्शकों को हमेशा कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। टीवी सीरियल की पूरी कहानी ऋषि ओबरॉय, लक्ष्मी और मलिष्का के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। तो वहीं इस समय भाग्य लक्ष्मी में शालू और आयुष की प्रेम कहानी दिखायी जा रही है। जहाँ पर शालू और आयुष के रिश्ते को स्वीकार करने करने के लिए करिश्मा नीलम के कहने पर तैयार हो गई है। तो वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मी और ऋषि की प्रेम कहानी में एक बार फिर से एक नया मोड़ आने वाला है।

भाग्य लक्ष्मी आने वाले एपिसोड में क्या होगा (Bhagya Lakshmi Upcoming Episode Story)-

भाग्य लक्ष्मी में जब नीलम को पता चलता है कि आयुष की जान शालू की वजह से बची है। तो वो करिश्मा से कहती है कि वो शालू और आयुष के रिश्ते को अपना ले तो वहीं करिश्मा नीलम के समझाने के बाद शालू को अपनाने के लिए तैयार हो जाती है। तो वहीं इन सबके बीच नीलम शालू और आयुष को जहाँ एक करती हुई नजर आएगी। तो वहीं अपने बेटे ऋषि की जिंदगी से लक्ष्मी को हमेशा के लिए अलविदा कहने के लिए मजबूर करेगी। नीलम लक्ष्मी से वादा लेती है कि वो शादी के बाद .ये घर छोड़कर चली जाए। तो वहीं लक्ष्मी नीलम को किए गए अपने वादे को निभाते हुए ऋषि से कहती है कि वो शादी के बाद इस घर को छोड़कर चली जाएगी।

तो वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मी प्रेग्नेंट है ये बात किसी को पता ना चले इसकी प्लैनिंग मलिष्का द्वारा किया जाता है। भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर से ऋषि और लक्ष्मी की प्रेम-कहानी को पसंद करने वाले दर्शकों का दिल टूटता हुआ नजर आएगा। जब लक्ष्मी नीलम से किए गए अपने वादे को निभाते हुए ऋषि और उसके घर को छोड़कर जाने के लिए तैयार हो जाएगी। 


Tags:    

Similar News