Chhaava Review: हम शोर नहीं करते सीधा शिकार करते हैं,जानिए कैसी है छावा मूवी

Chhaava Movie Review: विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा सिनेमाघरों में दहाड़ मचाने के लिए तैयार, जानिए कैसी है फिल्म;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-13 14:50 IST

Chhaava Movie Review  (Image Credit- Social Media)

Chhaava Movie Review: विक्की कौशल की फिल्म छावा जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब जाकर उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) छावा यानि संभाजी महाराज का किरदरा प्ले कर रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स ने छावा मूवी के रिलीज से पहले एक बोल्ड संदेश के साथ अपडेट साझा किया है और घोषणा की है कि कल से सिनेमाघरों में छावा की दहाड़ सुनाई देगी। तो वहीं इसके साथ विक्की कौशल की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें विक्की कौशल शेर से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही छावा मूवी(Chhaava Movie) का पहला रिव्यू भी ट्वीटर पर आ चुका है। चलिए जानते हैं कैसी है विक्की कौशल की फिल्म छावा

छावा मूवी रिव्यू (Chhaava Movie Review In Hindi)-

विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा रिलीज से पहले ही सुर्खियाँ बटोर रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से पहले ही क्लियर हो गया है कि ये इस साल की विक्की कौशल की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनने वाली है। तो वहीं फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और प्रिया दत्ता जैसे फेमस स्टार्स हैं। छावा मूवी में छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दर्शाया गया है। जो मुगल साम्राज्य के खिलाफ लड़ने वाले निडर मराठा योद्धा थे। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना और मुगल सम्राट औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना हैं। शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा से प्रेरित है फिल्म की कहानी। फिल्म 161 मिनट 50 सेकंड की अवधि के साथ एक मनोरंजन सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है।

छावा मूवी (Chhaava Movie) का पहला रिव्यू तरण आदर्श ने दिया है। तरण आदर्श के अनुसार छावा मूवी काफी बेहतरीन हैं उन्होंने फिल्म को 5 में से 4.5 स्टार दिए हैं। फिल्म की कहानी इमोशन, देशभक्ति और एक्शन से भरपूर है। इनके अनुसार लक्ष्मण उत्तेकर ने काफी बेहतरीन तरीके से फिल्म की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया है। ये तो फिल्म क्रिटिक्स द्वारा दिया गया रिव्यू है।

कल फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी, तब देखने लायक होगा कि दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली है। 

Tags:    

Similar News