Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में रजत दलाल और करणवीर के बीच हुई लड़ाई,घर में लगी इमरजेंसी
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट को करना होगा टॉचर का सामना तो वहीं चुम दरांग की टाइम गॉड की अवधि हुई खत्म
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में कल के एपिसोड में जहाँ दर्शकों को देखने को मिला की घर में मौजूद कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे को नॉमिनेट किया जिसमें पूरा घर नॉमिनेट हो गया। केवल बच गई तो चुम दरांग, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर बाकी सब नॉमिनेट हो गए हैं। चुम दरांग को श्रुतिका ने टाइम गॉड बनाकर उनको 14वें वीक के लिए सेव कर दिया था। जिसके बाद नॉमिनेशन टॉस्क में चुम दरांग का नाम नहीं शामिल था। तो वहीं एक बार फिर से बिग बॉस द्वारा घर में एक और टॉस्क को दिया गया है। जोकि पहले भी बिग बॉस के पिछले सीजन्स में घरवालों द्वारा खेला जा चुका है।
बिग बॉस के घर में हुआ इमरजेंसी टॉस्क (Bigg Boss 18 Emergency Task)-
बिग बॉस 18 में जहाँ इस समय फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे हर रोज Bigg Boss 18 मजेदार होता जा रहा है। और कंटेस्टेंट के रिश्ते को लेकर क्लियर्टी भी मिलती जा रही है। तो वहीं कल के एपिसोड में इमरजेंसी वार्ड टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें 2 डॉक्टर्स को असाइन किया गया है। जो मरीजों को शॉक ट्रीटमेंट, टॉर्चर करेंगे और अन्य तरीकों से कंटेस्टेंट को परेशान करेंगे।
रजत दलाल और करणवीर के बीच हुई लड़ाई के बाद कंगना रनौत ने इमरजेंसी टास्क रद्द कर दिया, कंटेस्टेंट्स को डांटा और फिर उन्हें सजा दी। और बिग बॉस 18 के घर में इमरजेंसी लगा दी और तानाशाह बन गईं। पहली सजा के तौर पर उन्होंने घर का आधा राशन ले लिया है।
जब करणवीर एक डॉक्टर था और उसने रजत को एक मरीज के रूप में चुना और उसे प्रताड़ित किया (कीचड़ स्नान, बर्फ, आदि) और यहां तक कि उसकी दाढ़ी भी काट दी। रजत ने खेल भावना से ऐसा किया।
जब रजत एक डॉक्टर बन गया और उसने करणवीर को एक मरीज के रूप में चुना और उसने केवी की दाढ़ी काटने की मांग की। एक अन्य डॉक्टर के रूप में चाहत ने पहले इसका विरोध किया और फिर केवी अपनी दाढ़ी काटने के लिए सहमत हो गया, लेकिन केवल चाहत द्वारा। रजत ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि वह ऐसा करेगा जिसके कारण बड़ी लड़ाई हुई और टास्क रद्द हो गया।
इस तरह का टॉस्क Bigg Boss 13 में भी दिया गया था। जिसमें दो डॉक्टर्स को मरीजों को टॉचर करना था। जहाँ पर शैफाली बग्गा ने आरती सिंह के पर्सनल लाइफ पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद आरती सिंह रोने लगी थी। कुछ इस तरह के ही टॉस्क का आयोजन Bigg Boss 18 में आज के एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा। देखने लायक होगा की आज के एपिसोड में किस तरह से कंटेस्टेंट एक-दूसरे को टॉचर करते हैं। तो वहीं चुम दरांग के टाइम गॉड बनने की अवधि भी खत्म हो चुकी है। अब इस हफ्ते घर का नया टाइम गॉड बनेगा। क्या श्रुतिका की तरह चुम भी बॉयस्ड निर्णय लेती हैं। या फिर वो फेयर चांस देंगी घर के अन्य सदस्यों को ये सब देखने को दर्शकों को मिलने वाला है।