Radhika Ambani Video: राधिका अंबानी की खूबसूरती को लग गई नजर, चेहरा हुआ बर्बाद, देखें

Radhika Ambani Video Viral: अंबानी की छोटी बहू रानी यानी कि राधिका मर्चेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स हैरान रह गए हैं, चलिए बताते हैं कि उस वीडियो में ऐसा क्या है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-14 19:43 IST

Radhika Ambani Video Viral

Radhika Ambani Video Viral: मुकेश अंबानी हाल ही में अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करने पहुंचें थे, जिसके वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। जी हां! मुकेश अंबानी के साथ उनके दोनों बेटे और बहु के साथ परिवार के अन्य लोगों की संगम में स्नान करने की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहें हैं। वहीं कुछ वीडियोज को देख यूजर्स अनंत अंबानी को बुरी तरह ट्रोल भी कर रहें हैं। इन सबके बीच अंबानी की छोटी बहू रानी यानी कि राधिका मर्चेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स हैरान रह गए हैं, चलिए बताते हैं कि उस वीडियो में ऐसा क्या है।

राधिका मर्चेंट का चेहरा हुआ खराब (Radhika Ambani Video Viral)

राधिका मर्चेंट का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो तेजी से नेटीजेंस का ध्यान खींच रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि राधिका के चेहरे पर कुछ बेहद अजीब सा नजर आ रहा है। जी हां! लगता है कि राधिका मर्चेंट के खूबसूरत से चेहरे को किसी की नजर लग गई है। वायरल वीडियो में राधिका मर्चेंट की एक आंख की तरफ कुछ तो हुआ दिखाई दे रहा है, हालांकि उन्हें हुआ क्या है, इसके बारे में कुछ साफ पता नहीं चल पाया है। वहीं नेटीजेंस उनके इस वीडियो को देख तरह-तरह की बातें कर रहें हैं, ज्यादातर लोगों का कहना है कि उन्हें किसी चीज से एलर्जी हो गई है। राधिका मर्चेंट के इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहें हैं।

अक्सर सुर्खियों में रहतीं हैं राधिका मर्चेंट (Radhika Ambani Latest Video)

मुकेश और नीता अंबानी की छोटी बहू रानी राधिका मर्चेंट अक्सर सुर्खियों में रहतीं हैं, उनके नए-नए वीडियोज अधिकतर सामने आते रहते हैं, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। राधिका मर्चेंट की सादगी लोगों को काफी पसंद आती है, जी हां! जिस तरह वे अंबानी परिवार की बहू होते हुए भी अपनी सादगी बरकरार रखती हैं, उसकी हर कोई तारीफ करता है। बताते चलें कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी, शादी बेहद ग्रैंड थी, जो महीनों चली थी। इस शादी में विदेशों के भी कई पॉपुलर चेहरे शामिल हुए थे, शादी की तस्वीरें महीनों तक सोशल मीडिया पर छाईं हुईं थीं।

Tags:    

Similar News