Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु के गायब होने के पीछे किसका हाथ, अरमान के सामने आएगा असली मां का सच
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर और कियारा शादी करके घर वापस आएंगे, तो सभी घरवाले शॉक्ड रह जाएंगे। चलिए बताते हैं कि इस ट्विस्ट के बाद कहानी में क्या मेजर ट्विस्ट आयेगा।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस का चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है बेहद इंट्रेस्टिंग मोड़ पर है, शो में एक के बाद एक कई धमाके हो रहें हैं। वहीं अब सबसे बड़ा धमाका चारु और अभीर की शादी में होने वाला है, क्योंकि चारु शादी छोड़कर भागने वाली है, जिसके बाद पूरी कहानी ही बदल जाएगी। जी हां! चारु के भागने के बाद कियारा अभीर से शादी कर लेगी। वहीं जब अभीर और कियारा शादी करके घर वापस आएंगे, तो सभी घरवाले शॉक्ड रह जाएंगे। चलिए बताते हैं कि इस ट्विस्ट के बाद कहानी में क्या मेजर ट्विस्ट आयेगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है मेजर ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode Update)
ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स शो में मेगा ट्विस्ट लाने के लिए पूरी प्लानिंग कर चुके हैं। जी हां! चारु और अभीर की शादी में फुल ऑन धमाका होगा, जिससे TRP में भी तेजी से उछाल आएगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि चारु के भागने की वजह से अभीर कियारा को अपनी दुल्हनिया बना लेगा, लेकिन चारु शादी छोड़कर भागती क्यों है, इसके बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक चारु को गायब करने के पीछे संजय का हाथ होगा, जी हां! चारु जैसे तैसे घर वापस पहुंचेंगी और अभीर को कियारा के साथ देख वह हैरान रह जाएगी।
चारु अभीर से सवाल करेगी कि उसने चारु का इंतजार क्यों नहीं किया। इन सबके बीच ही शिवानी का राज भी खुलने वाला है, जी हां! शादी के ड्रामे के बीच यह भी सच बाहर आएगा कि अरमान की असली मां शिवानी है, जो कि जिंदा है। यह सच सुन अरमान हैरान रह जाएगा, और भागा भागा अपनी मां से मिलने पहुंचेगा, अभीरा भी उसके साथ ही जाएगी। वहीं जब RK को पता चलेगा कि अरमान ही आरु है, वह बेहोश हो जाएगा। कुल मिलाकर ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल का आने वाला एपिसोड जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर होने वाला है।