Bigg Boss 18 Eviction: रजत दलाल हो जाएंगे बाहर, फराह खान ने दी वार्निंग
Bigg Boss 18 Promo Video: Bigg Boss का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देख दर्शकों के मन में सवाल चल रहा है कि क्या रजत दलाल इस हफ्ते घर से बाहर हो जाएंगे, आइए बताते हैं।
Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 का ये वीकेंड के वॉर का एपिसोड बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस वीकेंड के वॉर एपिसोड में फराह खान होस्ट बनकर आईं हैं, दरअसल सलमान खान इस वक्त दुबई में हैं, इस वजह से वे इस वीक वीकेंड के वॉर एपिसोड का हिस्सा नहीं बन पाएं हैं, यानी कि इस हफ्ते फराह खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगी, इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देख दर्शकों के मन में सवाल चल रहा है कि क्या रजत दलाल इस हफ्ते घर से बाहर हो जाएंगे, आइए बताते हैं।
रजत दलाल को मिली आखिरी वार्निंग (Bigg Boss 18 Promo Video)
बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते फराह खान होस्ट बनकर आईं हैं, वे ईशा सिंह की जमकर क्लास लगाएंगी, वहीं करणवीर मेहरा की खूब तारीफ करेंगी, इतना ही नहीं, फराह करणवीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से करेंगी। वहीं अब बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें फराह खान रजत दलाल के ऊपर इतनी अधिक गुस्सा हो जाती हैं कि वे उन्हें आखिरी वार्निंग देते दिखाई दे रहीं हैं।
प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि फराह खान रजत दलाल की पहले जमकर क्लास लगाती हैं और फिर कहती हैं कि अब उन्होंने घर में एक भी बार फिजिकल फाइट की तो उन्हें एविक्ट कर दिया जाएगा। फराह खान रजत दलाल को डांटते हुए कहती हैं रजत तुम्हें बिग बॉस ने जिम्मेदारी नहीं दी है सब लड़कियों की रक्षा करने की, तुम अपना संभालो, इसके जवाब में रजत कहते हैं बात रक्षा वाली है ना, मेरे घरवालों ने मुझे सिखाई है, जिसके बाद फराह फटकारते हुए कहती हैं कि क्या दूसरे के घरवालों ने नहीं सिखाई है, रजत मैं आपको आखिरी वार्निंग देती हूं, अगर आपने अब घर में एक भी बार फिजिकल फाइट की तो आप बाहर हो जाओगे। फराह खान की इस बात से साफ है कि अब यदि एक बार भी रजत दलाल फिजिकल होंगे, तो उन्हें घर से बाहर निकाल दिया जाएगा।