Bigg Boss 18 Eviction: इस बार एलिमिनेशन में आएगा ट्विस्ट, बिग बॉस पलट देंगे पूरा गेम

Bigg Boss 18 Eviction: सुनने में आ रहा है कि इस वीक एलिमिनेशन में बिग बॉस बड़ा दांव खेल सकते हैं, जिसकी वजह से घर का मजबूत दावेदार घर से बाहर हो सकता है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-11 13:57 IST

Bigg Boss 18 Eviction

Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा रियलिटी शो में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट आ रहा है, जी हां! बिग बॉस की एक चाल पूरा गेम पलट दे रहा है, वहीं अब फिर बिग बॉस के घर में आने वाले एपिसोड में कुछ बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है। सुनने में आ रहा है कि इस वीक एलिमिनेशन में बिग बॉस बड़ा दांव खेल सकते हैं, जिसकी वजह से घर का मजबूत दावेदार घर से बाहर हो सकता है। आइए बताते हैं कि एलिमिनेशन टास्क में क्या ट्विस्ट आएगा।

बिग बॉस के घर से कौन होगा बाहर (Bigg Boss 18 This Week Eviction)

बता दें कि बिग बॉस के घर में पिछले दो हफ्तों से एलिमिनेशन नहीं हुआ है, इससे जाहिर है कि इस हफ्ते किसी ना किसी खिलाड़ी को तो घर छोड़कर जाना ही पड़ेगा, लेकिन इस हफ्ते के एलिमिनेशन में बिग बॉस पूरा गेम बदल देंगे। सबसे पहले हम अपने रीडर्स को बता दें कि इस वीक एलिमिनेट होने के लिए पूरे 6 खिलाड़ी नॉमिनेटेड हैं, दिग्विजय राठी, तजिंदर बग्गा, एडिन रोज, विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा और चाहत पांडे।


वैसे देखा जाए तो इन्हीं में से किसी एक खिलाड़ी को घर से बेघर होना चाहिए, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है, क्योंकि हो सकता है कि बिग बॉस बोल दें कि घरवालों की वोटिंग के आधार पर इस हफ्ते का एविक्शन होगा, या फिर इस वीक का एलिमिनेशन का जिम्मा बिग बॉस नए टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को भी दे सकते हैं, यदि अविनाश मिश्रा को एलिमिनेट करने की पॉवर मिली तो अविनाश मिश्रा यकीनन अपने दुश्मन को घर में बाहर भेजेंगे। इस हफ्ते के एलिमिनेशन में दर्शकों को कई बड़ा धमाका देखने को मिलेगा, क्योंकि मेकर्स शो की TRP के लिए यकीनन कुछ ना कुछ मेजर ट्विस्ट लेकर आएंगे। फिलहाल अब दर्शकों की नजरें गड़ी हुईं हैं कि आखिर इस हफ्ते किस खिलाड़ी का बिग बॉस का सफर खत्म होगा, वैसे इस वीक चांसेज हैं डबल Eviction के, हो सकता है कि बिग बॉस एक Eviction वोटिंग के आधार पर करें और दूसरा एविक्शन करने का मौका टाइम गॉड या फिर घरवालों को दें।

Tags:    

Similar News