Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में इस सप्ताह कोई नहीं बना टाइम गॉड,घरवालों की एक गलती पड़ी भारी
Bigg Boss 18 Time God Update: श्रुतिका अर्जुन के टाइम गॉड बने रहने की अवधि हुई खत्म घर में शुरू हुआ नए टाइम गॉ़ड बनने के लिए टॉस्क
Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में इस वीक घर में एक साथ तीन एविक्शन हुए हैं। जिसके बाद इस हफ्ते फिर से घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें इस वीक टाइम गॉड बनी श्रुतिका अर्जुन को स्पेशल पॉवर दी गई थी। वो जिन कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन करने का पॉवर देती वो कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर सकते हैं। श्रुतिका अर्जुन ने सबसे ज्यादा करणवीर मेहरा और चुम दरांग को गिफ्ट दिए और उन्हें घर में मौजूद कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का मौका मिला उसके बाद अन्य कंटेस्टेंट को दिए। तो वहीं इस हफ्ते श्रुतिका के टाइम गॉड बनने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब Bigg Boss 18 में इस हफ्ते नए टाइम गॉड का चुनाव किया जाएगा।
बिग बॉस 18 ने चुम को "टाइम गॉड" के पद से हटा दिया से (Bigg Boss 18 Chum Darag Removed Time God)-
पिछले हफ्ते Shrutika Arjun को टाइम गॉड बनने की वजह से भले ही दो हफ्ते तक नॉमिनेशन से बचने का मौका मिल गया हो। लेकिन इसके साथ ही श्रुतिका के कुछ निर्णयों की वजह से पूरा घर नॉमिनेट हो गया। जिसकी वजह से दिग्विजय सिंह राठी जोकि दर्शकों के वोट के जरिए टॉप-5 में थे। लेकिन श्रुतिका अर्जुन के एक निर्णय की वजह से वो एविक्ट हो गए। तो वहीं एविक्शन और नॉमिनेशन टॉस्क की वजह से पूरा घर श्रुतिका का दुश्मन बन गया। जिसकी वजह से श्रुतिका अर्जुन सलमान खान के सामने रोते हुए भी नजर आई और उन्होंने कहा कि उनको घर जाना है। श्रुतिका अर्जुन के लिए ये पूरा हफ्ता काफी ज्यादा मुश्किलों से भरा हुआ रहा है। अब जाकर श्रुतिका अर्जुन के टाइम गॉड बनने की अवधि खत्म हो गई है। आज घर में नए टाइम गॉड बनने की प्रक्रिया का आयोजन कराया गया है।
इस हफ्ते Bigg Boss 18 में Chum Darag टाइम गॉड बन गयी हैं. बिग बॉस ने प्रतियोगियों को सबक सिखाया और सारा राशन ले लिया क्योंकि चम ने सभी अंक टीजी के लिए खर्च किए और राशन के लिए नहीं, सिवाय नींबू के लिए 1 अंक के। इस सप्ताह प्रतियोगियों को कोई साप्ताहिक राशन नहीं दिया गया। उन्हें केवल 1 नींबू मिला।
घरवालों द्वारा राशन छुपाने के कारण, बिग बॉस ने चुम को डांटा और चुम को "टाइम गॉड" के पद से हटा दिया !!
बिग बॉस 18 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जिन कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। उसमें अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चाहत पांडे, कशिश कपूर, रजत दलाल और सारा आरफिन का नाम शामिल है।