Bigg Boss 18 Eviction Update: क्या सच में तजिंदर बग्गा हुए हैं एविक्ट, जाने यहां

Tajindar Bagga Not Evicted: क्या सच में तजिंदर बग्गा बिग बॉस 18 के घर से बाहर हुए हैं, आइए आपको बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-30 12:55 IST

Tajindar Bagga Not Evicted

Bigg Boss 18 Eviction Update: बिग बॉस 18 में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जी हां! मेकर्स गेम में इस तरह के टास्क करवा रहें हैं, जिसकी वजह से घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त झड़प हो रही है। वहीं सुनने में आ रहा था कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में डबल एविक्शन होगा, दो एविक्टेड कंटेस्टेंट्स का नाम भी सामने आ गया था, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदिति मिस्त्री और तजिंदर बग्गा का बिग बॉस का सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा, लेकिन क्या सच में तजिंदर बग्गा घर से बाहर हुए हैं, आइए आपको बताते हैं।

तजिंदर बग्गा नहीं हुए घर से बेघर (Tajindar Bagga Not Evicted)

बिग बॉस 18 के घर से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री बाहर हो चुकीं हैं, अदिति के घर से बेघर होने के बाद जानकारी सामने आई कि तजिंदर बग्गा भी बिग बॉस के घर से बाहर हों चुके हैं, सोशल मीडिया पर जोरों से चर्चा होने लगी की तजिंदर बग्गा बाहर हो गए हैं, लेकिन अब बिग बॉस 18 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक तजिंदर बग्गा के बिग बॉस के घर से बेघर होने की खबरें सिर्फ अफवाहें हैं, तजिंदर बग्गा अभी भी घर में हैं।


इसी के साथ यह भी जानकारी मिली है कि इस हफ्ते सिर्फ एक ही Eviction होगा, डबल नहीं। यानी कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सभी सितारे घर से बाहर जाने से बच गए हैं। याद दिला दें कि इस हफ्ते घर के 7 सदस्य नॉमिनेट हुए थे, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, कशिश कपूर, तजिंदर बग्गा, सारा अरफीन खान और श्रुतिका अर्जुन। अदिति मिस्त्री नॉमिनेट ना होने के बावजूद भी घर से बाहर हों गईं, क्योंकि उन्हें घरवालों की वोटिंग के आधार पर एलिमिनेट किया गया। अदिति के बाद, रिपोर्ट्स आईं कि तजिंदर बग्गा को सबसे कम वोट मिले हैं, इस वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, तजिंदर घर में ही हैं और इस वीकेंड के वॉर में भी कोई एविक्शन नहीं होगा।

Tags:    

Similar News