Armaan Malik First Wife Viral Video: अरमान मलिक पर पहली पत्नी ने लगाया आरोप वीडियो हुआ वायरल, देखे यहाँ

Armaan Malik First Wife : बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रह चुके अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं इस समय उनकी पहली पत्नी का वीडियो हुआ वायरल;

Update:2024-08-06 19:46 IST

Armaan Malik First Wife Video Viral On Instagram (Image- Social Media)

Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik First Wife Viral Video: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं मलिक परिवार जिसमें अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दोनों पत्नियाँ Kritika Malik और Payal Malik के साथ पहुँचे थे। जिसमें कृतिका मलिक और अरमान मलिक अंत तक Bigg Boss OTT 3 का हिस्सा रहें तो वहीं पायल मलिक पहले ही शो से बाहर हो गई थी। इन तीनों का बिग बॉस ओटीटी 3 में जाना इनके लिए काफी गलत फैसला साबित हुआ। इनकी फैमिली को बाहर काफी ज्यादा हेट मिलने लगी है। नौबत तो यहाँ तक आ गई थी कि पायल मलिक ने अरमान से तलाक तक की बाते बोल दी थी। तो वहीं अरमान मलिक के पुराने कई सारे किस्से सोशल मीडिया वायरल होने लगे। तो वहीं अब Armaan Malik की पहली पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

अरमान मलिक की पहली पत्नी का वीडियो हुआ इंस्टाग्राम पर वायरल (Armaan Malik First Wife Video Viral On Instagram)-



यदि आपको लगता है कि बिग बॉस ओटीटी 3 कंंटेस्टेंट और यूट्यूबर Armaan Malik की दो पत्नियाँ हैं। तो आप गलत सोच रहे हैं, बता दे कि अरमान मलिक (Armaan Malik) के दो नहीं तीन पत्नियाँ हैं। जिसमें से पहली पत्नी से उनका तलाक पायल मलिक से मिलने से पहले ही हो गया था। बिग बॉस ओटीटी 3 में एक बार पायल मलिक बात करते हुए नजर आई थी कि उनकी पहली पत्नी के साथ उनकी शादी काफी कम उम्र में हुई थी। जिसकी वजह से उनका ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया। जिसके बाद उन्होंने Payal Malik से लव मैरिज कर ली। तो वहीं पायल मलिक से शादी करने के बाद उनकी जिंदगी में Kritka Malik आई। जिनसे उन्होंने शादी कर ली। 

इन सबके बीच Armaan Malik और उनकी पहली पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो Armaan Malik पर कुछ आरोप लगाती हुई नजर आ रही है। ये उनकी बातचीत का वीडियो है। अब ये वीडियो कितना सही है इसके बारे में कुछ कहना गलत होगा। क्योंकि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जिस यूजर्स ने वायरल किया है। उसने Armaan Malik और उनकी पहली पत्नी के बीच हो रही बातचीत का वीडियो बताया जा रहा है। बता दे कि ये एक फेक वीडियो है। हम इस वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करते हैं। 

Tags:    

Similar News