Armaan Malik ने फिर किया कांड, एक शख्स को जड़ा जोरदार थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो
Armaan Malik Viral Video: अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सुर्खियों में आ चुका है, आइए दिखाते हैं।;
Armaan Malik Viral Video: जाने माने यूट्यूबर अरमान मलिक ने "बिग बॉस ओटीटी 3" का हिस्सा बनकर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल पालिक के साथ एंट्री किए थे, पायल मलिक तो पहले ही घर से बेघर हों गईं थीं, जबकि अरमान मलिक और कृतिका मलिक अंत तक बिग बॉस के घर में टिके हुए थे। बिग बॉस के घर में मलिक फैमिली की वजह से खूब बवाल मचा था, सिर्फ घर में ही नहीं, बल्कि बाहर भी अरमान मलिक और उनकी फैमिली को खूब ट्रोल किया गया, इसी बीच अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सुर्खियों में आ चुका है, आइए दिखाते हैं।
अरमान मलिक ने फिर जड़ा थप्पड़
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हुआ थप्पड़ कांड तो आप सभी को याद ही होगा, जी हां! अरमान मलिक का थप्पड़ कांड, जिसके बाद घर के साथ ही सोशल मीडिया पर भी खूब बवाल मचा था। अरमान मलिक ने विशाल पांडे को बिग बॉस के घर में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था, जैसा कि आप सब जानते हैं कि बिग बॉस का रूल है कि किसी के साथ फिजिकल नहीं होना है, लेकिन इसके बावजूद अरमान मलिक ने बिना कुछ सोचे समझे विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी बिग बॉस ने अरमान को घर से बाहर नहीं निकाला था, जिसकी वजह से बिग बॉस दर्शक भड़क भी गए थे। अरमान मलिक ने विशाल पांडे पर थप्पड़ इसलिए उठाया था क्योंकि विशाल ने अरमान की दूसरी बीवी कृतिका मलिक को सुंदर कह दिया था।
वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 3 को खत्म हुए इतने दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिर अरमान मलिक ने ये मुद्दा उठा दिया है, दरअसल उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसी सीन को रीक्रिएट किया गया है, जैसा बिग बॉस के घर में हुआ था। आइए आपको वो वीडियो दिखाते हैं।
अरमान मलिक का वायरल हो रहा वीडियो
अरमान मलिक के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पायल मलिक अरमान मलिक से पूछती हैं कि आपने उसे थप्पड़ क्यों मारा था, जिसके जवाब में देखने को मिलता है कि दो लड़के खड़े होकर अरमान की दूसरी बीवी को देख कमेंट करते हैं कि भाभी कितनी सुंदर लग रही हैं, अरमान उधर से गुजरते हैं और उनमें से एक लड़के को जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं, अरमान का ये वीडियो ठीक वैसा ही है, जैसा बिग बॉस के घर में थप्पड़ कांड हुआ था। देखें वीडियो -
फिर ट्रोल हो रहें अरमान मलिक
अरमान मलिक का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अरमान मलिक खुद ही ट्रोल होते दिख रहें हैं। एक यूजर ने लिखा है, "कितनी बकवास फैमिली है सच में।" दूसरे ने लिखा, "तुम्हें शर्म आनी चाहिए अरमान।" तीसरे ने लिखा है, "ये खुद अपनी बीवी की धज्जियां उड़ा रहा है, बार बार एक ही टॉपिक उठा के।" इसी तरह तमाम यूजर्स अरमान मलिक को बुरा भला कह रहें हैं।