Bigg Boss OTT 3 Nominations: अरमान मलिक ने स्पेशल पॉवर का प्रयोग कर इन कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट
Bigg Boss OTT 3 Nominations Today: बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते बिग बॉस ने जहाँ नॉमिनेशन किया था कैंसिल, फिर से अरमान मलिक ने किया नॉमिनेट
Bigg Boss OTT 3 Nominations: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में जहाँ पहले किए गए सारे नॉमिनेशन को बिग बॉस द्वारा कैंसिल कर दिया गया था। और घर में आए वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट अदनान शेख को घर के नियम तोड़ने पर नॉमिनेट कर दिया था। जिसके बाद कंटेस्टेंट को लगा था कि इस वीक कोई भी नॉमिनेशन नहीं होगा। अदनान शेख पहले हफ्ते ही नॉमिनेट हो जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बिग बॉस ने फिर से घर का खेल बदल दिया है। और नॉमिनेशन की तलवार घरवालों के सर पर लटका दी है, तो वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी 3 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट (Bigg Boss OTT 3 Nominated Contestants This Week)-
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते बिग बॉस ने काफी सारे नियम बदल दिए हैं। जहाँ अदनान के आते ही घर में बाहरवाला के पोजीशन ने लव कटारिया को हटा दिया और उनकी जगह अरमान मलिक, अदनान शेख और विशाल पांडे को बाहरवाला बना दिया। जिसके बाद बिग बॉस ने घर में हुए इस हफ्ते के नॉमिनेशन को भी कैंसिल कर दिया था। लेकिन अब जाकर फिर से बिग बॉस ने घर के सदस्यों को एक टॉस्क दिया था। जिसको Armaan Malik ने जीता था। और Bigg Boss OTT 3 के घर के हेड बन गए। उनके पास बिग बॉस ने एक स्पेशल पॉवर दी, जिसके अनुसार वो घर से बेघर करने के लिए सदस्यों को डायरेक्ट नॉमिनेट कर सकते हैं। जिसका प्रयोग करते हुए Armaan Malik ने इन कंटेस्टेंट को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। जिनके नाम इस प्रकार हैं।
- Vishal Pandey
- Luv Kataria
- Sana Makbul
- Sana Sutan
- Deepak Chaurasia
तो वहीं विशाल पांडे को थप्पड़ मारने के बाद से बिग बॉस ने अरमान मलिक को सजा दी थी, वो जबतक Bigg Boss OTT 3 का हिस्सा रहेंगे। तब तक वो हर हफ्ते नॉमिनेट होते रहेगें। इसलिए इस लिस्ट में Armaan Malik का भी नाम शामिल है।
तो वही टास्क जीतकर रणवीर शौरी को स्पेशल पॉवर मिला है.जिसका प्रयोग करके उन्होंने दीपक चौरसिया को नॉमिनेट कर दिया है।