Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar पर होगा Salman Khan के बर्थडे का जश्न, शामिल होगा पूरा खान परिवार

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: वीकेंड के वॉर पर भाईजान का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा, चलिए फिर बताते हैं कि इस बार वीकेंड के वॉर में क्या कुछ धमाका होगा।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-24 16:49 IST

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar 

Bigg Boss 18 Salman Khan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन आ रहा है, भाईजान के जन्मदिन के लिए अब सिर्फ तीन दिन हैं, और फैंस बेहद उत्साहित हैं। सलमान खान के जन्मदिन को उनके फैंस किसी त्यौहार की तरह मनाते हैं। 27 दिसंबर को सलमान खान 58 साल के हो जाएंगे, सुनने में आ रहा है कि सलमान खान का जन्मदिन बिग बॉस 18 के सेट पर मनाया जायेगा। जी हां! वीकेंड के वॉर पर भाईजान का बर्थडे सेलिब्रेट (Salman Khan Birthday Celebration) किया जाएगा, चलिए फिर बताते हैं कि इस बार वीकेंड के वॉर में क्या कुछ धमाका होगा।

बिग बॉस में मिलेगा सलमान खान को सरप्राइज़ (Salman Khan Birthday In Bigg Boss 18)

सलमान खान 27 दिसंबर को 58 (Salman Khan Age) साल के हो जाएंगे। उनके जन्मदिन के सेलिब्रेशन से जुड़ी कई तरह की डिटेल सामने आ रही है, वहीं अब सुनने में आया है कि सलमान खान के जन्मदिन को बिग बॉस में भी सेलिब्रेट किया जाएगा। जी हां! वीकेंड के वॉर पर मेकर्स भाईजान को उनके बर्थडे का सरप्राइस देने वाले हैं। दरअसल मेकर्स ने सलमान खान के लिए एक स्पेशल वीडियो बनवाया है, जो उनकी बिग बॉस जर्नी से रिलेटेड होगा। इस वीडियो को सलमान खान के जन्मदिन के लिए खास तौर पर बनाया गया है।

सलमान खान को मेकर्स एक और धमाकेदार सरप्राइज़ देंगे, जी हां! मेकर्स ने सलमान खान की फैमिली (Salman Khan Family In Bigg Boss 18) को भी इनवाइट किया है, यानी कि वीकेंड के वॉर पर सलमान खान की फैमिली भी शो में आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान को सरप्राइज़ देने उनके भाई सोहेल खान और उनका बेटा, अरबाज खान और उनका बेटा, साथ ही अर्पिता खान भी शो में शिरकत करने वाले हैं। मतलब कि इस वीकेंड के वॉर (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar) पर सलमान खान की फैमिली शो में जबरदस्त धमाल मचाने वाली है।

Tags:    

Similar News