अश्लील तस्वीर खिंचाकर चर्चा में आई थीं ये एक्ट्रेस, 9 साल बड़े बिजनेसमैन से रचाई शादी

Update:2018-10-29 12:17 IST

मुंबई: साउथ की सुपरस्टार रहीं एक्ट्रेस रीमा सेन का आज जन्मदिन है। रीमा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। कई कंपनियों के लिए ऐड्स किए। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों में काम करना शुरू किया। तेलुगु फिल्मों में सफलता मिलने के बाद बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा दिया लेकिन यहां उन्हें खास कामयाबी नहीं मिल पाई।

उन्हें जीवन में कई बार उतार चढ़ाव का भी सामना करना पड़ा। एक बार उन्हें एक फोटोशूट की वजह से कोर्ट के भी चक्कर काटने पड़े थे।

Newstrack.com आज आपको रीमा सेन की लाइफ से जुड़ी दस खास बातें बता रहा है।

इन दस बिन्दुओं से जानें रीमा सेन के बारें में

1-रीमा सेन का जन्म कोलकाता में हुआ था। अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद वह परिवार समेत मुंबई शिफ्ट हो गई थीं।

2-करियर की शुरुआत माडलिंग से की। उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ा दिया। रीमा की पहली फिल्म 'चित्रम' थी। ये फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी। इस फिल्म में रीमा ने उदय किरन के अपोजिट काम किया था।

3- साउथ में कई हिट फिल्में करने के बाद रीमा ने 2000 में बॉलीवुड का रुख किया। रीमा की पहली हिंदी फिल्म 'हम हो गए आपके' थी। इस‌ फिल्म में रीमा ने फरदीन खान के साथ काम किया था। ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

4- इसके बाद 2002 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्मू 'जाल: द ट्रैप' में रीमा सेन नजर आईं, लेकिन यह भी खास सफल नहीं हुई।

5- इसके बाद रीमा ने फिर से साउथ की फिल्में करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते रीमा साउथ की सफल एक्ट्रेस में शुमार हो गईं।

6- साल 2006 में रीमा अपने एक फोटोशूट को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गई थीं। उन्होंने एक तमिल अखबार के लिए ये फोटोशूट करवाया था।

7-मदुरई कोर्ट ने रीमा सेन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। रीमा के साथ शिल्पा शेट्टी का नाम भी इसमें शामिल था। आरोप लगाया गया था कि रीमा और शिल्पा ने जो फोटो खिंचवाई हैं वो अश्लील हैं।

8-रीमा ने 2012 में बिजनेसमैन शिव करन सिंह से शादी कर ली थी। वह उससे उम्र में 9 साल बड़े है।

9-शादी के बाद से रीमा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। रीमा का एक बेटा है। उसका नाम रुद्रवीर हैं।

10-रीमा को इंडस्ट्री छोड़े 5 साल हो गए हैं। आखिरी बार फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें...जन्मदिन विशेषः पत्रकार गणेश शंकर ‘विद्यार्थी’ ने मानहानि के केस में 7 महीनें काटी थी जेल

ये भी पढ़ें...जन्मदिन विशेष : 13 पॉइंट्स में जानिए अशफाक उल्ला खां के बारे में, जो बेहद खास है

ये भी पढ़ें...बर्थडे स्पेशल : तानाशाह के करोड़ों के ऑफर को ठोकर मारने वाला ‘हॉकी का जादूगर’

 

Similar News