Urfi Javed: उर्फी जावेद ने डीप नेक वाले मिनी स्कर्ट में वीडियो शेयर किया, तो फैन ने कहा जब भी आती हो आग लगा देती हो
Urfi Javed: मॉडल उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर मिनी स्कर्ट में एक हॉट वीडियो शेयर किया है। जिसे देख उनके फैन्स के होश उड़ गए हैं।;
Urfi Javed: इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी मॉडल उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर मिनी स्कर्ट में एक वीडियो शेयर किया है। उर्फी इस मिनी स्कर्ट में बेहद स्टाइलिश और हॉट दिख रही हैं। उर्फी का ये हॉट लुक उनके प्रशंसको को भी पसंद आ रहा है। उर्फी के फैन्स उनके लुक की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं। मॉडल अपने प्रशंसकों के कमेंट की वजह से ही इसबार सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल हर बार उर्फी को अपने लुक की वजह से कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किया जाता है। लेकिन इस बार उर्फी को उनके इस लुक के लिए चारों तरफ से सराहना मिल रही है।
हिल सैंडल पहन लुढकने से बची उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी को सफेद रंग के मिनी स्कर्ट में देखा जा सकता है। उर्फी जावेद का ये डीप नेक मिनी स्कर्ट उन्हें स्टाइलिश लुक देने का काम कर रहा है। वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि उर्फी किसी ब्रांड के लिए फोटोशूट करवा रही हैं। या किसी ब्रांड को प्रमोट करने वाली हैं। उर्फी ने मिनी स्कर्ट में खुद के लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हिल सैंडल किया है। लेकिन शायद वो इस हिल सैंडल में कंफर्टेबल नहीं हैं।
उर्फी के एक फैन ने उन्हें बैलेंसेश्वर कहा
इसलिए उर्फी जावेद जब ये हील सैंडल पहन कर चलने की कोशिश करती हैं, तो वो लड़खड़ा जाती हैं। इसप उनके आसपास खड़े उनके साथी हंसने लगते हैं। उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " गिरते - गुरते बचने वाले को क्या कहते हैं? कोई आइडिया ?" उनके कैप्शन में लिखे सवाल का जवाब देते हुए एक फैन ने लिखा, " क्यूटी।" जबकि एक और फैन ने लिखा, "बैलेंसेश्वर।" वहीं एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "हसीना मान जाएगी।" उर्फी के इस वीडियो पर फिल्हाल कमेंट्स का बहार आए हुए है। प्रशंसकों का कहना है कि वो उर्फी को देखकर हर रोज गिर जाते हैं।