Isha Ambani Video: गॉगल्स पहन ईशा अंबानी ने संगम में लगाई डुबकी, वीडियो हुआ वायरल तो नेटीजेंस ने उड़ाई खिल्ली
Isha Ambani Video Viral: ईशा अंबानी भी अपने पति आनंद पिरामल के साथ संगम स्नान करने पहुंचीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।;
Isha Ambani Video Viral
Isha Ambani Video Viral: प्रयागराज में आयोजित हुआ महाकुंभ अपने अंतिम चरण पर है, बस कुछ दिन और इसके बाद महाकुंभ खत्म हो जाएगा। महाकुंभ में बॉलीवुड से लेकर बिजनेसमैन, राजनेता, कई विदेशी बिजनेमैन भी पहुंचें, पिछले दिनों ही देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज संगम स्नान करने पहुंचें थे, मुकेश अंबानी व उनके परिवार का संगम स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं अब मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी अपने पति आनंद पिरामल के साथ संगम स्नान करने पहुंचीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
ईशा अंबानी हो रहीं ट्रोल
ईशा अंबानी हाल ही में अपने पति आनंद पिरामल के साथ प्रयागराज पहुंचीं, प्रयागराज पहुंच कर ईशा अंबानी अपने पति आनंद पिरामल संग संगम में डुबकी लगाते नजर आईं, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। ईशा अंबानी और आनंद पिरामल का संगम का वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, नेटिजेंस उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने में जुट चुके हैं, चलिए बताते हैं कि ईशा अंबानी आखिर ट्रोल किस वजह से हो रहीं हैं।
दरअसल ईशा अंबानी वीडियो में गॉगल्स पहने नजर आ रहीं हैं, वे गॉगल्स पहनकर संगम में डुबकी लगा रहीं हैं, हालांकि बाद में फिर आनंद उनका गॉगल्स निकालते हैं। इतना ही नहीं, ईशा अंबानी पूरी डुबकी भी नहीं लगा रहीं, उनका सिर गीला ही नहीं होता, इस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें और ट्रोल कर रहें हैं।
ईशा अंबानी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने ईशा को ट्रोल करते हुए लिखा, "इसको डुबकी बोलते हैं?" दूसरे ने लिखा, "हे भगवान इनको डुबकी नहीं लगाना था तो क्यों बुलाया आपने।" तीसरे ने लिखा, "चश्मा लगाकर डुबकी लगा रहीं।" चौथे ने लिखा, "इसको यहां भी स्टाइल मारना है।" इसी तरह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा आ चुकीं हैं।