Aaradhya-Aishwarya की वजह से Abhishek Bachchan पर भड़के फैंस, बोले- बेटी को खुश रखो पहले
Abhishek Bachchan Trolled: ! अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का नाम "बी हैप्पी" है, लेकिन ये फिल्म अभिषेक बच्चन के लिए मुसीबत बन गई है, उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है|;
Abhishek Bachchan Getting Trolled: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन लगातार लाइमलाइट में छाएं हुए हैं। हालांकि इस वक्त वे अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से भी खबरों में हैं। जहां एक तरफ ऐश्वर्या संग उनकी अनबन की खबरें आ रहीं हैं, वहीं इसी बीच शनिवार को उनकी नई फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। जी हां! अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का नाम "बी हैप्पी" है, लेकिन ये फिल्म अभिषेक बच्चन के लिए मुसीबत बन गई है, उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, आइए बताते हैं क्यों।
अभिषेक बच्चन बुरी तरह हो रहें ट्रोल
अभिषेक बच्चन की नई फिल्म "बी हैप्पी" की अनाउंसमेंट आज ही की गई है, साथ ही पोस्टर भी रिवील कर दिया गया है। पोस्टर में अभिषेक बच्चन चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा संग नजर आ रहें हैं, फिल्म का पोस्टर देख साफ हो गया है कि अभिषेक बच्चन की इस फिल्म में पिता और उसकी बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग दिखाई जाएगी। बस इसी पोस्टर को देख यूजर्स का गुस्सा हाई हो गया है और वे अभिषेक बच्चन को खूब खरी खोटी सुना रहें हैं। यूजर्स अभिषेक बच्चन पर तरह-तरह के इल्जाम लगा रहें हैं, उनका कहना है कि अभिषेक बच्चन ने आराध्या और ऐश्वर्या की जिंदगी खराब कर दी।
यहां देखिए यूजर्स के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है। वहीं अब जब अभिषेक की नई फिल्म का नाम सामने आए तो यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में जुट चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, "अभिषेक अपनी बेटी और पत्नी के साथ नहीं है.. क्यों।" दूसरे ने लिखा, "ऐश्वर्या का करियर बर्बाद कर दिया।" तीसरे ने लिखा, ऐसी खुशी का क्या फायदा जब बीवी और बेटी साथ ना हो, ऐश के साथ तो आपने आना जाना ही छोड़ दिया।" एक अन्य ने लिखा, "पहले अपने बच्ची को खुश करना सीख लो।" वहीं एक अन्य यूजर ने तो हद ही कर दी उसने लिखा, "अभिषेक बच्चन ये किरदार नहीं निभा पाएंगे, क्योंकि वे एक अच्छे पिता और हसबैंड नहीं हैं।" इसी तरह यूजर्स अभिषेक बच्चन पर अपनी भड़ास निकाल रहें हैं।