अक्षय कुमार ने CM योगी से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई बातचीत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई पहुंचे। जहा उन्होंने  फिल्म अभिनेता एवं निर्माता अक्षय कुमार से मुलाकात की। उनकी यह मुलाक़ात ट्राइडेंट होटल में हुई थी, जगह सीएम योगी ठहरे हुए हैं।;

Update:2020-12-01 23:05 IST
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाक़ात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई पहुंचे। जहा उन्होंने फिल्म अभिनेता एवं निर्माता अक्षय कुमार से मुलाकात की। उनकी यह मुलाक़ात ट्राइडेंट होटल में हुई थी, जगह सीएम योगी ठहरे हुए हैं।

फिल्म निर्माण की असीम सम्भावनाएं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम सम्भावनाएं हैं। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। राज्य में फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग व सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया। ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता उत्पन्न करने में मददगार सिद्ध होती हैं।

फिल्म सिटी की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त की

सीएम योगी से भेंट के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: Yahoo पर सबसे ज्यादा सर्च किए ये फेमस चेहरे, टाॅप पर हैं रिया और सुशांत

आपको बता दें, कि योगी आदित्यनाथ द्वारा नए फिल्म सीटी का निर्माण करने की योजना को यूपी और आसपास के राज्यों के कलाकारों द्वारा खूब समर्थन मिल रहा है। ऐसे में नई फिल्म सिटी के निर्माण से नए कलाकारों को बेहतर रोज़गार मिलेगा और उन्हें बॉलीवुड में जाकर संघर्ष भी नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : दाऊद की बेवफा प्रेमिका: अब इस नेता पर आया दिल, इंटरव्यू से हुआ खुलासा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News