Dharmendra News: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को दिल्ली कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला

Dharmendra Latest News: अभिनेता धर्मेंद्र को दिल्ली कोर्ट ने समन भेजा है। चलिए बताते हैं कि आखिरकार धर्मेंद्र के साथ ऐसा क्या हुआ है, जिसकी वजह से कोर्ट ने उन्हें समन भेजा।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-10 12:50 IST

Dharmendra News

Dharmendra News: हिंदी सिनेमा की दुनिया में सालों से राज कर रहे हैं, यहां तक कि आज भी उनका जलवा बॉलीवुड इंडस्ट्री में कायम है, जी हां! अभी हाल ही में धर्मेंद्र देओल ने अपना 89 वां जन्मदिन मनाया, इसी बीच अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे सुन उनके फैंस हैरान रह जाएंगे। दरअसल अभिनेता धर्मेंद्र को दिल्ली कोर्ट ने समन भेजा है। चलिए बताते हैं कि आखिरकार धर्मेंद्र के साथ ऐसा क्या हुआ है, जिसकी वजह से कोर्ट ने उन्हें समन भेजा।

धर्मेंद्र फंसे मुसीबत में (Bollywood Actor Dharmendra News)

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 'गरम धरम ढाबा' फ्रैंचाइज से जुड़े एक धोखाधड़ी के मामले में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। धर्मेंद्र पर इतनी बड़ी मुसीबत क्यों आ पड़ी है, इसके बारे में बताएं तो दरअसल दिल्ली में रहने वाले एक बिजनेसमैन ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पर चीटिंग का आरोप लगाया था।


बता दें कि दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार ने आरोप लगाया था कि उन्हें गरम धरम ढाबा फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच दिया गया। इसका लालच देकर धर्मेंद्र के साथ अन्य दो लोगों ने सुशील कुमार के साथ ठगी की। अभिनेता धर्मेंद्र और अन्य दो लोगों के खिलाफ ये नोटिस न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने जारी किया है। इसके साथ ही मामले में अगली सुनवाई की तारीख 20 फरवरी, 2025 तय की गई है। जानकारी के लिए बताते चलें कि ये केस काफी पुराना है, जी हां! पूरा मामला 2018 का है, बिजनेसमैन सुशील कुमार के मुताबिक अप्रैल 2018 में सह-आरोपियों ने धरम की ओर से एनएच-24/एनएच-9 पर गरम धर्म ढाबा की फ्रेंचाइजी खोलने के ऑफर दिया था और इसके लिए उनसे संपर्क किया गया, साथ ही उन्हें लालच दिया गया। सुशील कुमार का कहना है कि उनसे वादा किया गया था कि उसे 41 लाख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे और इन्वेस्ट पर सात प्रतिशत प्रॉफिट दिया जाएगा, वे इसके लिए तैयार भी हो गए थे, लेकिन उन्हें कोई भी प्रॉफिट नहीं मिला।

Tags:    

Similar News