Jawan Trailer: कई ट्विस्ट के साथ रिलीज होगा 'जवान' का ट्रेलर, चंद दिनों बाद थिएटर्स में धूम मचाएगी शाहरुख की ये फिल्म

Jawan Trailer: आखिरकार शाहरुख के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। जी हां...मोस्ट अवेडेट फिल्म 'जवान' का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है और साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।;

Update:2023-07-03 18:03 IST
Jawan Trailer (Image credit: Instagram)

Jawan Trailer: फिल्म 'पठान' के बाद फैंस को शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार है और अब ये इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। जी हां...मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं और इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। इसी के साथ फिल्म से जुड़ी कुछ लेटेस्ट अपडेट भी सामने आई है। आइए आपको बताते हैं फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।

कब रिलीज होगा 'जवान' का ट्रेलर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो थिएटर्स में 12 जुलाई 2023 को फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल' रिलीज होने वाली है और इसी फिल्म के बीच में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। कुछ समय पहले फिल्म 'जवान' का टीजर रिलीज किया गया था। इस टीजर के बाद से फैंस को इसकी रिलीज का इंतजार है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि शाहरुख की ये फिल्म उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' को भी पीछे छोड़ देगी। खैर, यह तो 'जवान' के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

दीपिका पादुकोण का होगा कैमियो

एटली कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ-साथ नयनतारा भी लीड रोल में है। वहीं ऐसी खबरें है कि दीपिका पादुकोण का इस फिल्म में कैमियो होने वाला है। बता दें कि ये फिल्म 'रेड चिलीज और एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनाई जा रही है, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूज किया है। शाहरुख ने चार साल बाद बॉलीवुड में फिल्म 'पठान' से वापसी की थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी, वहीं अब 'जवान' को लेकर भी यही उम्मीद जताई जा रही है।

फिल्म 'डंकी' में भी नजर आएंगे शाहरुख खान

फिल्म 'जवान' के बाद शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे। यह फिल्म शाहरुख की सभी पिछली फिल्मों से काफी अलग है। इस फिल्म को साल के आखिर में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग चल रही है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। अब तक राजकुमार हिरानी ने जितनी भी फिल्में बनाई हैं, वह सभी सुपरहिट रही हैं और इस फिल्म से भी सभी को यही उम्मीद है।

Tags:    

Similar News