Malaika Arora Gym Look: बेहद खास होता है मलाइका अरोड़ा का जिम लुक, यहां देखें कुछ तस्वीरें
Malaika Arora Gym Look: मलाइका अरोड़ा 49 साल की हो गई हैं, लेकिन आज भी खुद को फिट रखने के लिए बहुत मेहनत करती है। मलाइका अरोड़ा को हर रोज उनके जिम के बाहर पपराजी द्वारा स्पॉट किया जाता है, और अक्सर उनका जिम लुक चर्चा में आ जाता है।;
मलाइका अरोड़ा का ये जिम लुक देखिए, इसमें एक्ट्रेस कितनी हॉट लग रहीं हैं। ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और योगा पैंट पहने एक्ट्रेस की पर्सनालिटी देखते बन रही है।