एक्ट्रेस रिमी सेन BJP में शामिल, कहा-PM मोदी से हूं प्रभावित, सनी पर भी चर्चा

कुछ दिन पहले आई खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और जैकी श्रॉफ के बीजेपी मे शामिल होने की बातें सामने आ रही थीं। -इस बीच अर्जुन रामपाल पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान और नोटबंदी अभियान की प्रशंसा करते देखे गए। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। -वहीं जैकी श्रॉफ की भी बीजेपी दफ्तर में शामिल होने की बात सामने आ रही थीं।;

Update:2017-01-24 19:51 IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं रिमी सेन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई हैं। साथ ही भोजपुरी एक्ट्रेस-मॉडल कशि‍श खान ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है।

क्या कहा रिमी सेन ने?

-रिमी सेन ने कहा कि वो प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं।

-उनका कहना है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, तो वो उसे निभाएंगी।

इन अभिनेताओं की भई चर्चा

-बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी पार्टी के ऑफिस में कैलाश विजयवर्गीय से मिले, लेकिन ये साफ नहीं हुआ कि वो बीजेपी में शामिल हुए हैं कि नहीं।

-कुछ दिन पहले आई खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और जैकी श्रॉफ के बीजेपी मे शामिल होने की बातें सामने आ रही थीं।

-इस बीच अर्जुन रामपाल पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान और नोटबंदी अभियान की प्रशंसा करते देखे गए। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की।

-वहीं जैकी श्रॉफ की भी बीजेपी दफ्तर में शामिल होने की बात सामने आ रही थीं।

Tags:    

Similar News