इस फिल्म की शूटिंग करने Lucknow आएंगे, Ananya, kartik और Bhumi Pednekar
अनन्या पाण्डेय, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म “पति पत्नी और वो” काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुयी थी| यह तीनों पहली बार मुदस्सर अज़ीज़ की फिल्म में एक साथ काम करते नज़र आयेंगे| इन तीनो को एक साथ देखना काफी दिलचस्प होगा|;
Bollywood डेस्क: अनन्या पाण्डेय, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म “पति पत्नी और वो” काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुयी थी| यह तीनों पहली बार मुदस्सर अज़ीज़ की फिल्म में एक साथ काम करते नज़र आयेंगे| इन तीनो को एक साथ देखना काफी दिलचस्प होगा|
यह भी पढ़ें.... कार्तिक आर्यन और सारा की लव आज कल 2 के सेट पर बारिश के चलते मस्ती के ये पल
हमें सूत्रों से यह पता चला है कि “पति पत्नी और वो” की पूरी टीम इस महीने की 10 या 11 तारीख को लखनऊ आयेंगे और दो महीने यहीं पर रह कर शूटिंग करेंगे| पूरी टीम 11 जुलाई से फिल्म शूटिंग शुरू करेंगे | इसका पहला शेड्यूल उत्तर प्रदेश में शूट ही होगा| यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में लगेगी |
यह भी पढ़ें.... कार्तिक आर्यन ने युवाओं को लव-रिलेशनशिप के दिये ये टिप्स
“पति पत्नी और वो” के निर्माताओं ने फिल्म की स्टोरी को थोडा मॉडर्न ट्विस्ट दिया है | इस फिल्म में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मुद्दे को भी दिखाया जाएगा|
यह भी पढ़ें....IPL 2019: दिनेश कार्तिक ने बताई हार की वजह, रसेल की तारीफ की
आपको बता दें यह 1978 में आई फिल्म “पति पत्नी और वो” का रीमेक है | पुरानी फिल्म में संजीव कुमार, रंजीता कौर और विद्या सिन्हा साथ काम करते नज़र आये थे | इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बी. आर. चोपड़ा थे|
यह भी पढ़ें.... Bollywood: Love Aaj Kal-2 के सेट से Kartik Aryan की ये वीडियो….
अगर अब फिल्म की बात करें तो भूमि, कार्तिक की पत्नी का और अनन्या, कार्तिक की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी|
�
�
�
�