Bollywood News: बेहद करीबी दोस्तों को भी नहीं दिखाना चाहते Alia-Ranbir बिटिया का चेहरा, हैरान कर देगी वजह!

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baby: बेहद करीबी फ्रेंड्स को भी आलिया की बेटी से मिलना वर्जित है। आइये जानते हैं ऐसा क्यों।

Update: 2022-11-12 10:39 GMT

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baby (Image Credit-Social Media)

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baby: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की परी जैसे बेटी ने 6 नवंबर, 2022 को जन्म लेकर भट्ट और कपूर परिवार के साथ साथ। फैंस को भी बेहद खुश कर दिया। वहीँ हॉस्पिटल से घर आता आलिया रणबीर और कपूर प्रिंसेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहे थे। हर कोई कपूर परिवार की इस नई सदस्य की एक झलक देखने को बेताब था। जबकि रणबीर कपूर ने अपनी बेटी को अपनी बाहों में कस कर पकड़ रखा था और यहां तक ​​कि रणबीर ने बेटी के कानों को सही तरह से दबाया हुआ था ताकि वो वहां के आसपास के शोर से अप्रभावित रहे। वहीँ इस न्यू मम्मी डैडी ने ये भी तय किया है कि वो बच्ची को मीडिया कर दोस्तों से भी कुछ दिन दूर ही रखेंगे। तो अगर आप भी कपूर खानदान की इस नन्ही परी को देखने के लिए बेताब हैं तो आपको अभी इसके लिए इंतज़ार करना पड़ेगा। इतना ही बेहद करीबी फ्रेंड्स को भी आलिया की बेटी से मिलना वर्जित है। आइये जानते हैं ऐसा क्यों।

दरअसल कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई कपूर मम्मी-पापा अपने दोस्तों को अपनी बेटी से तब तक नहीं मिलने देंगे, जब तक कि उनके पास COVID - नेगटिव रिपोर्ट न हो। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पूरा कपूर और भट्ट परिवार नहीं चाहता कि बच्चे की तस्वीरें बाहर हों या पैपराजी द्वारा पब्लिकली क्लिक की जाए। बता दें कि फॅमिली के बेहद करीबी दोस्त भी बच्चे की तस्वीर क्लिक नहीं कर सकते क्योंकि कपूर्स नहीं चाहते कि उनकी प्रिंसेस की तस्वीर लीक हो जाए।

नवजात शिशुओं में संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है और इसलिए बेटी से मिलने की इजाज़त सिर्फ बेहद करीबियों को है वो भी तब जब उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव हो। रणबीर और आलिया इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि अपने दोस्तों को ये बताना शायद थोड़ा ओकवर्ड हो लेकिन इस तरह से उन्होंने अपनी बात मीडिया और फ्रेंड्स दोनों के ही सामने रख दी है। गौरतलब है कि रणबीर और आलिया ने अपनी शादी के 6 महीने के भीतर 14 अप्रैल, 2022 को शादी कर ली और उन्होंने अपनी बच्ची का वेलकम किया। 

Tags:    

Similar News