Hina Khan Video: हिना खान ने की बॉयफ्रेंड रॉकी संग शादी, बाराती बन जमकर नाची तेजस्वी प्रकाश देखें

Hina Khan Rocky Ki Shaadi: एक्ट्रेस हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी नजर आएं दूल्हा-दुल्हन के पोशक में वीडियो हुआ वायरल;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-12 14:45 IST

Hina Khan Rocky Jaiswal Ki Shaadi Video (Image Credit- Social Media)

Hina Khan Video: टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान इन दिनों अपनी प्रोसनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हिना खान ने पिछले साल जहाँ अपने प्रशंसकों को ये बता कर आश्चर्यचकित कर दिया कि उनको ब्रेस्ट कैंसर है और वो तीसरे स्टेज पर हैं। इन सबके बीच हिना खान (Hina Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिना खान दुल्हनियाँ बनी हुई नजर आ रही हैं।

हिना खान बनी दुल्हनियाँ सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Hina Khan Rocky Jaiswal Ki Shaadi Video)-

हिना खान के फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही शादी कर ले। बता दे कि हिना खान काफी लंबे समय राइटर और डायरेक्टर रॉकी जॉयसवाल को डेट कर रही हैं। हिना खान ने अपने द्वारा दिए हुए कई इंटरव्यू में बताया है कि हिना खान का हमेशा उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जॉयसवाल ने साथ दिया है। कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा है। जिसकी वजह से रॉकी जॉयसवाल की काफी तारीफ भी होती रही है। क्योंकि हिना खान और रॉकी एक-दूसरे को ये रिश्ता क्या कहलता है टीवी सीरियल से डेट कर रहे हैं। उस समय से जब हिना खान केवल एक टीवी एक्ट्रेस थी और अपने करियर की शुरूआत की थी। अब हिना खान बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं। लेकिन हिना और रॉकी आज भी एक-दूसरे के साथ हैं। 

तो वहीं हिना खान और रॉकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें हिना खान दुल्हन के ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं उनके बॉयफ्रेंड रॉकी दूल्हे के ड्रेस में इन दोनों का ये वीडियो मास्टर सेफ सेलिब्रेटी का है। जहाँ पर हिना खान और रॉकी जॉयसवाल का स्वागत दूल्हे और दुल्हन की तरह किया जा रहा है। तो वहीं मास्टर सेफ के अन्य कंटेस्टेंट बाराती बने हुए नजर आ रहे हैं।

 

बता दे कि ये हिना और रॉकी सिर्फ मास्टर सेफ सेलिब्रेटी शो के लिए दूल्हे-दुल्हन के गेटअप में नजर आए हैं। वास्तव में अभी भी दोनों रिलेशनशिप हैं लेकिन शादी नहीं की है। ये दोनों कब शादी के बंधन में बंधेगे ये तो यही दोनों बता सकते हैं। 



Similar News