Anant Ambani Video: संगम पहुंच बच्चों जैसी हरकत करने लगें अनंत अंबानी, वीडियो देख नेटीजेंस खूब उड़ा रहें मजाक

Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी को बुरी तरह ट्रोल होना पड़ रहा है, जी हां! चलिए आपको भी अनंत अंबानी का वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-12 13:32 IST

Anant Ambani Viral Video

Anant Ambani Viral Video: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी मंगलवार को अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचें, जी हां! मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मुकेश अंबानी और उनके परिवार के संगम स्नान की तस्वीरें और वीडियोज पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुकेश अंबानी के साथ ही अनंत अंबानी, राधिका अंबानी, श्लोका अंबानी, आकाश अंबानी और उनके दोनों बच्चों के साथ ही अन्य लोग भी नजर आ रहें हैं, वहीं एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसकी वजह से अनंत अंबानी को बुरी तरह ट्रोल होना पड़ रहा है, जी हां! चलिए आपको भी अनंत अंबानी का वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं।

अनंत अंबानी का वायरल वीडियो (Anant Ambani Sangam Video Viral)

अनंत अंबानी अक्सर हेडलाइंस में बनें रहते हैं, और अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है, दरअसल अनंत अंबानी का संगम स्नान का एक वीडियो तेजी से नेटीजेंस का ध्यान खींच रहा है, जी हां! इसी वीडियो की वजह से अनंत अंबानी का लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है।


अब यदि अनंत अंबानी के चर्चा में आए वीडियो की बात करें तो वीडियो में अनंत अंबानी संगम में जिस तरह से डुबकी लगा रहें हैं, उनका अंदाज देख ही लोग उन्हें ट्रोल कर रहें हैं। वीडियो में एक तरफ राधिका उनका हाथ पकड़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर गार्ड भी उन्हें पकड़े नजर आ रहें हैं, और वे उछल उछल कर डुबकी लगा रहें हैं, बस अनंत अंबानी के इसी वीडियो को देख ही लोग उनका मजाक उड़ा रहें हैं।

अनंत अंबानी का उड़ा मजाक (Anant Ambani Trolled)

अनंत अंबानी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और यूजर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "लेकिन ये पानी में फुदक क्यों रहा है।" दूसरे ने लिखा, "इसका दिमाग एकदम बच्चों वाला है।" तीसरे ने लिखा, "अगर कोई हेल्पर नहीं होता तो इसका विसर्जन हो जाता।" चौथे ने लिखा, "इस पूरे खानदान का मानसिक संतुलन मुझे ठीक नहीं लगता।" वहीं एक ने तो हद कर दी, उसने अनंत अंबानी के स्नान को हाथ स्नान कहा। इसी तरह और भी यूजर्स अनंत अंबानी का मजाक उड़ाते दिख रहें हैं।



 


Tags:    

Similar News