Anupamaa Upcoming Twist: आधी रात शाह हाउस आ धमकेंगी मोटी बा, ख्याति चलेगी नई चाल

Anupamaa Upcoming Twist: आने वाले दिनों में अनुपमा सीरियल में क्या धमाका होने वाला है, चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-12 16:01 IST

Anupamaa Upcoming Twist

Anupamaa Upcoming Episode: टीआरपी के मामले में फिर से नंबर वन पर पहुंच चुका स्टार प्लस का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला शो अनुपमा में इन दिनों काफी ज्यादा ड्रामा हो रहा है, जी हां! प्रेम और राही की शादी की बातों के बीच आए दिन इतना तमाशा हो रहा, जो दर्शकों को पसंद भी आ रहा है, शादी के पहले ही इतना तमाशा हो रहा है, पता नहीं प्रेम और राही की शादी हो भी पाएंगी या नहीं, क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि मेकर्स कोई बड़ा ट्विस्ट लेकर आएं और शादी होते-होते रुक जाए। फिलहाल ये देखने वाली बात होगी, लेकिन इससे पहले आने वाले दिनों में अनुपमा सीरियल में क्या धमाका होने वाला है, चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

अनुपमा सीरियल अपकमिंग ट्विस्ट (Anupamaa Upcoming Spoiler)

अनुपमा सीरियल में आप सभी ने अब तक देखा होगा कि प्रेम को मोटी बा का सच पता चल जाता है, जी हां! प्रेम को पता चल गया है कि मोटी बा अपनी बीमारी का नाटक कर रहीं हैं, ताकी प्रेम कोठारी निवास में ही रहें। प्रेम को जब यह सच पता चलता है तो वह गुस्से से पागल हो जाता है और तुरंत ही अपने और राही के लिए एक नया घर ढूंढने लग जाता है। वहीं जब कोठारी फैमिली को ये बात पता चलती है कि मोटी बा आधी रात को ही शाह हाउस पहुंच जाती हैं और अनुपमा व राही पर बरस पड़ती हैं, लेकिन वहीं प्रेम भी मोटी बा पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहता है कि उन्होंने अपनी बीमारी का झूठा नाटक क्यों किया।


ख्याति चलेगी नई चाल (Anupamaa Upcoming Episode)

प्रेम एक बार फिर अपने परिवार से गुस्सा हो गया है, प्रेम के घर छोड़ने की बात सुन पराग भी इमोशनल हो गया है, वह अपनी बीवी ख्याति के सामने रोने लगता है, वहीं ख्याति पराग को समझाती है। इसके अब ख्याति प्रेम को घर वापस लाने के लिए एक नई चाल चलने वाली है, जी हां! ख्याति राही को मैसेज करके मंदिर में मिलने के लिए बुलाती है, मंदिर में मुलाकात के दौरान ख्याति राही से कहेगी कि प्रेम को परिवार वालों से अलग न करें, क्योंकि प्रेम मोटी बा और पराग की जान हैं, वहीं राही भी ख्याति को समझाती हैं कि वो खुद नहीं चाहती कि प्रेम अपनी फैमिली से दूर रहें। अब राही प्रेम को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन क्या प्रेम राही की बात सुनेगा, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। फिलहाल अनुपमा सीरियल से जुड़ी नई अपडेट के लिए हमारे साथ बनें रहिए।

Tags:    

Similar News