स्वरकोकिला लता मंगेशकर ICU में लड़ रहीं कोरोना से जंग, नहीं चाहती ज्यादा जानकारी हो सार्वजनिक
Lata Mangeshkar Latest News: मशहूर बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लगातार इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।;
Lata Mangeshkar Latest News: अपनी गायकी से देशभर में स्वरकोकिला नाम से मशहूर बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लगातार इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। 92 वर्षीय गायिका का कोविड -19 परीक्षण सकारात्मक आने के बाद उन्हें बीते हफ्ते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज जारी है।
अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से लगातार उनकी हालत के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस बीच डॉक्टरों ने कहा कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) नहीं चाहती कि उनकी सेहत को लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक हो। जाहिर है कि देशभर में लता मंगेशकर के लाखों करोड़ो चाहने वाले हैं। ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद ही फैंस ने उनके लिए दुआओं का दौर शुरू कर दिया है।
इससे पहले अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया था कि लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है। उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। सिंगर को 10 से 12 दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। डॉक्टर ने कहा था कि उनके ठीक होने की प्रार्थना करें। फिलहाल सिंगर अभी हॉस्पिटल में ही रहेंगी।
भारत रत्न से नवाजा जा चुका है लता मंगेशकर को
आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने भारतीय संगीत में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने करीब 80 सालों तक अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए हैं। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 30 हजार गाने गाए हैं। संगीत की दुनिया में योगदान के लिए उन्हें 2001 में भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था। इसी के साथ उन्हें सन 1989 में दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। लता मंगेशकर को कई बार फिल्म फेयर और नेशनल अवॉर्ड भी दिया जा चुका है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।