Vaastav 2 Movie: सजय दंत एक बार फिर से रघु के रूप करेंगे वापसी, बनने जा रही है वास्तव 2

Vaastav 2 Update: संजय दत्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म वास्तव का बनेगा सीक्वल, एक बार फिर से रघु के किरदार में नजर आएंगे संजय दत्त फिल्म पर आया अपडेट;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-25 14:04 IST

Sanjay Dutt Movie Vaastav 2 Update (Image Credit-Social Media)

Vaastav 2 Movie Update: संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन उनकी कुछ ऐसी फिल्में हैं जो आज भी दर्शकों के बीच चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं। उसी में से एक फिल्म है वास्तव जोकि 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त गैंगेस्टर रघु का किरदार निभाया था। जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब उस समय इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब जाकर संजय दत्त की फिल्म वास्तव के सीक्वल पर 26 साल बाद अपडेट आया है।

संजय दत्त की फिल्म वास्तव का बनेगा सीक्वल (Sanjay Dutt Movie Vaastav Sequal)-

1999 में संजय दत्त और महेश मांजेकर ने गैंगेस्टर ड्रामा वास्तव द रियलिटी के लिए साथ काम किया और यह फिल्म एक सफल फिल्म साबित हुई थी। हालहि में पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार महेश मांजेकर ने एक ऐसा विचार सोचा है जो वास्तव की अगली कड़ी के रूप में काम करेगा। यह एक फ्रैंचाइज फिल्म है, न कि इसका सीक्वल महेश ने एक ऐसा विचार सोचा है जो वास्तव की दुनिया के साथ तालमेल बिठाता है, वास्तव मूवी और इस विषय पर चर्चा कि है संजय दत्त के साथ वो रघु का किरदार एक बार फिर से निभाने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। महेश फिलहाल इस विचार को पटकथा में बदलने पर काम कर रहे हैं और संजू पूरे विषय पर बात करने का इंतजार कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का निर्माण सुभाष काले करेंगे और टीम 2025 के अंत में Vaastav 2 को फ्लोर पर लाने का विचार बना रही है। यह दो हीरो वाला विषय है और एक बार स्क्रिप्ट तय हो जाने के बाद महेश और उनकी टीम समानांतर लीड निभाने के लिए युवा पीढ़ी के किसी अभिनेता को कास्ट करने पर विचार करेगी। यह सब अभी बहुत ही प्रारंभिक चरण में है। लेकिन Vaastav 2 के लिए बातचीत बहुत आगे बढ़ चुकी है। Vaastav 2 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी गैंगस्टर फिल्मों में से एक होगी और अगर स्क्रिप्ट सही दिशा में आकार लेती है, तो निर्माता वास्तव 2 के लिए एक ए-लिस्ट युवा नायक को कास्ट करने की इच्छा रखते हैं। 2025 के मध्य तक कास्टिंग पर स्पष्टता होगी। महेश और उनके लेखकों की टीम वर्तमान में स्क्रिप्ट लिख रही है और इसे बड़े से बड़े संवादों के साथ एक पैकेज्ड हाई-ऑक्टेन गैंगस्टर ड्रामा में बदल रही है। संजय दत्त और महेश मांजेकर एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

Tags:    

Similar News