Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अरमान-अभीरा को करीब लाएगा ये शख्स, क्या हो पाएंगे एक

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: अरमान और अभीरा के बीच लड़ाई और अधिक बढ़ गई है, चलिए बताते हैं कि मेकर्स अब ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में क्या नया ट्विस्ट लाने वाले हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-25 13:53 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में बहुत कुछ ड्रामा चल रहा है, मेकर्स ने शो में जबरदस्त धमाका किया है, जिसकी वजह से TRP में भी उछाल आया है, जी हां! अरमान और अभीरा के बीच गलतफहमी बढ़ती ही जा रही है, जब से नए किरदार रूप कुमार की शो में एंट्री हुई है, उसकी हरकतों की वजह से अरमान और अभीरा के बीच लड़ाई और अधिक बढ़ गई है, चलिए बताते हैं कि मेकर्स अब ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में क्या नया ट्विस्ट लाने वाले हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है मेगा ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)

राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, इसके साथ ही TRP की लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है, जी हां! क्योंकि मेकर्स बैक टू बैक कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट लाते रहते हैं। इन दिनों कहानी में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा ने तलाक का फैसला ले लिया है, विद्या का गुस्सा अभीरा के लिए बढ़ता ही जा रहा है, तभी शो में रूप कुमार की एंट्री हुई, जो अपने साथ कई गहरे राज लेकर आया है।


रूप कुमार के साथ ही एक और महिला की शो में एंट्री हुई, जिसका इलाज रूप कुमार करवा रहें हैं, ये महिला कोई और नहीं, बल्कि रूप कुमार की मां हैं, जिनका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है। इस महिला की एंट्री से ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा। बात तो यह भी सामने आ रही है कि इस महिला की वजह से ही अरमान और अभीरा दोबारा एक होंगे, हालांकि कैसे! ये सब आने वाले समय में पता चलेगा। ये महिला, जिसका नाम शिवानी होगा, वे अरमान की असली मां होंगी, ये राज जल्द ही शो में खुलेगा, जिसके बाद पूरी कहानी ही बदल जाएगी। वहीं जब अभीरा को ये बात पता चलेगी कि अरमान की असली मां वो हैं तो वह हैरान रह जाएगी, इसके साथ ही शिवानी के ठीक होते ही वे विद्या और दादी सा से जुड़े कई खुलासे करेंगी। कुल मिलाकर ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपिसोड जबरददर ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर होने वाला है।

Tags:    

Similar News