Aashiqui 3: कार्तिक की आशिकी 3 में किस अभिनेत्री को मिलेगी जगह, इन नामों को लेकर लग रहें कयास, मुकेश भट्ट ने किया रिवील
Aashiqui 3 Star Cast: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" को लेकर लाइमलाइट में बनें हुए हैं, फिल्म को बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच अभिनेता की एक और अपकमिंग फिल्म की चर्चा होने लगी है, जिसका नाम "आशिकी 3" है। ;
Aashiqui 3 Star Cast: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" को लेकर लाइमलाइट में बनें हुए हैं, फिल्म को बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच अभिनेता की एक और अपकमिंग फिल्म की चर्चा होने लगी है, जिसका नाम "आशिकी 3" है। "आशिकी 3" के लिए कार्तिक आर्यन का नाम तो फाइनल हो चुका है, लेकिन अभी तक मेकर्स की ओर से एक्ट्रेस के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है, ऐसे में नेटीजेंस द्वारा सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के नाम लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहें हैं।
इन अभिनेत्रियों के नाम की हो रही चर्चा
फिल्ममेकर्स द्वारा जब भी किसी फिल्म का ऐलान किया जाता है, तो सबसे पहले दर्शक यही देखते हैं कि उस फिल्म में हीरो और हीरोइन कौन है। अगर हीरो के नाम का खुलासा हो जाता है, तो दर्शक द्वारा हीरो के अपोजिट कास्ट होने जा रही हीरोइन के नाम को लेकर कयासबाजी लगनी शुरू हो जाती है और ऐसा ही कुछ "आशिकी 3" के साथ भी हो रहा है। कार्तिक आर्यन का नाम तो फाइनल हो चुका है, लेकिन उनके अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस है, इसे अभी रिवील नहीं किया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दर्शक खुद से कयास लगाने लगे हैं। उड़ती अफवाहों की मानें तो "आशिकी 3" के लिए दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख में से कोई अदाकार फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं, हालांकि अब जाकर मुकेश भट्ट ने खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है।
फिल्ममेकर मुकेश भट्ट ने उठाया पर्दा
आशिकी 3 के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट से जब फिल्म की हीरोइन को लेकर सवाल किया गया कि क्या फातिमा सना शेख इस फिल्म में नजर आएंगी तो उन्होंने कहा कि फातिमा इस फिल्म की हीरोइन नहीं हैं कार्तिक का नाम तो फाइनल हो चुका है, लेकिन अभी तक हीरोइन का नाम फाइनल नहीं हुआ है, जब तक कोई नाम फाइनल नहीं हो जाता, तब तक हम आपको कुछ भी जानकारी नहीं दे पाएंगे। मुकेश भट्ट ने बातों ही बातों में इस राज से भी पर्दा उठा दिया कि वे इस फिल्म के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में हैं।
आशिकी और आशिकी 2 बॉक्स ऑफिस पर हुई थी हिट
बताते चलें कि आशिकी और आशिकी 2 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। "आशिकी 2" में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार में थे। दोनों की केमिस्ट्री और कहानी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि दोनों फिल्मों के गाने अबतक पब्लिक द्वारा सुने जाते हैं। कार्तिक आर्यन द्वारा अभिनीति "आशिकी 3" का डायरेक्शन अनुराग बसु करेंगे, वहीं महेश भट्ट और भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।