कॉफी विद करण के सीजन 7 में आएंगे बॉलीवुड के तीनों खान ,शो पर देखने को मिलेगी ज़बरदस्त धमाल और मस्ती

Bollywood 3 khans on Koffee With Karan :करण जौहर का शो काफी मज़ेदार होने वाला है जहाँ आप देख पाएंगे सलमान खान शाहरुख़ खान और आमिर खान को एक साथ।;

Update:2022-06-07 20:00 IST

Bollywood 3 khans on Koffee With Karan 7 (Image Credit-Social Media)

Bollywood 3 khans on Koffee With Karan Show:बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ एक ही शो पर हों तो आप समझ ही सकते हैं की कितना हंगामा और मस्ती होगी। अब ऐसा सच करने जा रहे हैं करण जौहर (Karan Johar) अपने शो कॉफ़ी विद करण के साथ। तीनों ने ही अपने अभिनय से हिंदी फिल्म जगत को काफी हिट फिल्में दी हैं और अब तीनों को एक साथ एक शो पर देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

तीनों स्टार्स की फैन फॉलोइंग भी काफी ज़्यादा है। आज भी इनकी फिल्मों का क्रेज एक अलग ही लेवल पर रहता है। लोगों की हमेशा से इन तीनों खान को एक साथ एक फिल्म या मच पर देखना काफी पसंद है लेकिन ऐसा काफी काम ही हुआ है जब ये तीनों एक साथ दिखे हों।

फिलहाल अब ऐसा होने जा रहा है वो भी मशहूर चैट शो कॉफ़ी विद करण में। जहाँ आप इन तीनों खानों को एक साथ देख पाएंगे। 90 के दशक में एक बार तीनों एक फिल्म में काम करने वाले थे लेकिन वो फिल्म कभी बन ही नहीं पाई और इन्हे एक साथ देखने का सभी का सपना सपना ही रह गया लेकिन अब उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो इन्हे एक साथ देखना चाहते थे। तीनों खानों को एक साथ एक ही पोडियम पर देखना वाकई दिलचस्प होगा।

वैसे करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण का 7 वां सीजन शुरुआत से ही सुर्ख़ियों में बना हुआ है और इसमें शुरुआत से ही कई बड़े सितारों के आने की चर्चा है।जिनमे सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, और करीना कपूर खान जैसे कई कलाकारों के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि सभी के चाहते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस शो की काफी आलोचना हुई थी साथ ही इसे बॉयकॉट करने तक की मुहीम भी सुशांत के फैंस ने चलाई थी।

वहीँ आपको बता दें तीनों खान की फिल्मे अभी पाइपलाइन में हैं जहाँ शाहरुख़ की पठान रिलीज़ होने वाली है वहीँ आमिर की लाल सिंह चड्ढा भी जल्द आने वाली है और सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली और टाइगर 3 की शूटिंग चल रही है।

Tags:    

Similar News