Bollywood Upcoming Movies: अप्रैल में कौन सी फिल्म आ रही, जानिए रिलीज डेट…

Bollywood Upcoming Movies: अप्रैल महीने में Bollywood की कई फ़िल्में अपनी किस्मत आज़माने को तैयार है। आज हम बात करेंगे अप्रैल महीने में आने वाली फिल्मों के बारे में।

Newstrack :  Network
Update:2022-03-30 23:33 IST

Upcoming Movies April 2022(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

Bollywood Upcoming Movies in April: बॉलीवुड के लिए पिछले दो साल काफी ख़राब गए एक ओर तो कोरोना वायरस ने जहाँ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कमाई के मार्ग में ज़बरदस्त बाधा डाली तो वही बॉलीवुड ने अपने कई चहेते कलाकारों को भी खो दिया। कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गयी तो कुछ की रिलीज़ डेट आगे ही बढ़ती चली गयी। लेकिन अब एक बार फिर से बॉलीवुड अपने पुराने फॉर्म में वापस आता दिख रहा है। कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से कई फ़िल्में जो अटक गयी थी वो अब रिलीज़ होने को तैयार हैं और कई रिलीज़ भी हो चुकीं हैं। ऐसे में आज हम बात करेंगे अप्रैल महीने में आने वाली फिल्मों के बारे में।

वैसे बॉलीवुड ने कई फिल्मों के साथ वापसी की है। इन फिल्मों में शामिल हैं गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर। इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ज़बरदस्त आई है.और उम्मीद से ज़्यादा का कलेक्शन भी किया है। गंगूबाई काठियावाड़ी ने जहां 123 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं द कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है। आरआरआर भी बड़े कलेक्शंस की ओर बढ़ रही है।

अप्रैल की शुरुआत में देखने को मिलेगी जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक पार्ट-1 । लक्ष्य राज निर्देशित ये एक एक्शन साइ-फाइ थ्रिलर है, जिसमें जॉन तकनीकी रूप से विकसित सुपर सोल्जर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक होस्टेज सिचुएशन पर आधारित है। जैकलीन फर्नांडिज और रकुल प्रीत सिंह फिल्म में फीमेल लीड रोल्स में नजर आने वाली हैं। अटैक पार्ट-1 के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरआरआर की रहेगी, जो सिनेमाघरों में मजबूती के साथ जमी हुई है।

इसके बाद 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में केजीएफ चैप्टर 2 और शाहिद कपूर की जर्सी उतरेंगी। केजीएफ चैप्टर 2 वैसे तो कन्नड़ सिनेमा की फिल्म है, मगर पैन-इंडिया रिलीज के कारण यह लगातार चर्चा में है। फिल्म हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही है। प्रशांत नील निर्देशित केजीएफ 2 में संजय दत्त और रवीना टंडन अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं, शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जरसी तेलुगु फिल्म का रीमेक है। यह एक स्पोर्ट्स फिल्म है और कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर की सिनेमाघरों में अगली रिलीज है। कबीर सिंह के बाद शाहिद की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।और इस फिल्म की रिलीज़ डेट काफी समय से टलते-टलते अब फाइनल हुई है।

आखिरी हफ्ते में आपको देखने को मिलेगी दो बड़ी फिल्मों कीटक्कर। ये फिल्में हैं- रनवे 34 और हीरोपंती 2। रनवे 34 को अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत जैसे सितारे मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। वहीँ हीरोपंती 2 है, जिसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अहमद खान निर्देशित यह एक मसाला फिल्म है, जो दर्शकों को खींच सकती है। फिलहाल अप्रैल का पूरा महीना बॉलीवुड के चाहने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है।

Tags:    

Similar News