Border 2 Release Date: सनी देओल ने शुरू झांसी में बॉर्डर 2 की शूटिंग, रिलीज डेट पर आया अपडेट
Border 2 Release Date Update : देशभक्ति पर आधारित फिल्म बॉर्डर के सीक्वल की रिलीज डेट और शूटिंग पर आया अपडेट;
Border 2 Update: बॉर्डर भारतीय सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में से एक है। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो उस साल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म के गाने और डॉयलॉग आज भी दर्शकों को काफी पसंद आए हैं। अब फिल्म का सीक्वल आने वाला है। अभिनेता अब अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर युद्ध पर फिल्म बनाने में पूरी तरह व्यस्त हैं। तो वहीं फिल्म की शूटिंग सेट से तस्वीरें आई हैं।
बॉर्डर 2 की शूटिंग सेट से आई तस्वीरें ( Border 2 Shooting Set Photos Viral)-
9 फरवरी को वरूण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें अपनी चोटिल बांह दिखाई है। उनकी बांह पर खरोंचे थी, जो फिल्म की शारीरिक जरूरतों को दर्शाती थी। अपने आईजी पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा," इस हफ्ते कई चोटें आई। युद्ध आसान नहीं है। " उन्होंने निरंतरता के बारे में एक प्रेरक संदेश भी पोस्ट किया, जो उनकी भूमिका के लिए आवश्यक समर्पण का संकेत देता है।
तो वहीं फिल्म का पहला शेड्यूल उत्तर प्रदेश के झांसी में फिल्माया जा रहा है। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर आई हैं। वरूण 16 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश के झांसी में टीम में शामिल हुए हैं। तो वहीं अब Border 2 की शूटिंग को सनी देओल ने भी ज्वॉइन कर लिया है। जहाँ उन्होंने भारी प्रतिबंधित सेना छावनी में शूटिंग की है। यह फिल्म 1997 की युद्ध क्लासिक बॉर्डर का सीक्वल है। जो 1971 के लोगेवाला युद्ध पर आधारित थी। बॉर्डर 2 (Border 2 Movie) की कहानी 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित है। जिसमें पाकिस्तानी सेना ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी। इस फिल्म में वरूण धवन के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी है।
बॉर्डर रिलीज डेट (Border 2 Release Date In Hindi)-
इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का उद्देश्य साहस और बालिदान की एक मनोरंजक कहानी पेश करना है। फिल्म रिपब्लिक डे के वीकेंट के अवसर पर यानि 23 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी। अभी ये रिलीज डेट मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार है।