फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे बनीं नई Miss Universe, डेमी ले नेल पीटर्स ने पहनाया ताज

Update:2018-12-17 10:00 IST
Miss Philippines Catriona Gray

बैंकॉक: थाइलैंड के बैंकॉक स्थित मुआंग थॉन्ग थानी में 67th Miss Universe पैजंट का आयोजन किया गया। इस बार फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे नई मिस यूनिवर्स बनीं। नई विजेता को दक्षिण अफ्रीका की पूर्व मिस यूनिवर्स डेमी ले नेल पीटर्स ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया।

यह भी पढ़ें: संसद में आज तीन तलाक विधेयक पेश कर सकती है सरकार, हंगामा मचने के आसार

बता दें, मिस फिलिपीन्स, मिस साउथ अफ्रीका और मिस वेनिजुएला ने टॉप 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। मगर इस बार ताज मिस फिलिपीन्स के सिर सजा। वहीं, मिस साउथ अफ्रीका टैमरिन ग्रीन फर्स्ट रनरअप तो मिस वेनिजुएला स्थेफनी गुटरेज सेकंड रनरअप रहीं। फिलीपीन्स की कैटरिओना एलिसा ग्रे ऑस्ट्रेलिया की टेलीविज़न होस्ट और सिंगर हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने राफेल के मुद्दे पर लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

Miss Universe पैजंट की बात करें तो ऐसा पहली बार हुआ है कब किसी ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने भी इस कॉन्टेस्ट में शिरकत की। Miss Universe में शिरकत करने वाली स्पेन की ऐंजेला पॉन्स पहली ट्रांसजेंडर कैंडिडेट हैं। हालांकि, वो टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाईं लेकिन जब वह स्टेज पर आईं तो वहां मौजूद लोगों ने उनके लिए चियर कर उनका जबरदस्त हौसला बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को पप्पू बोलते हैं, लेकिन मेरा सुझाव है कि उनको पप्पू नहीं पापा होना चाहिए : आठवले

Tags:    

Similar News