Chhota Bheem Collection Day 1: छोटा भीम की जादुई दुनिया जानिए दर्शकों को कितनी आई पसंद

Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Collection Day 1: छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुके हैं, चलिए जानते हैं कितनी कमाई की फिल्म ने

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-05-31 15:14 GMT

Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Collection Day 1 

 Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Collection Day 1: "छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान" एक लाइव एक्शन फिल्म (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie) है। ये बच्चो के कार्टून छोटा भीम की कहानी पर आधारित है। जिसमें भीम आपको इस बार सुपरविलेन दमयान से लड़ता हुआ नजर आएगा। फिल्म की पूरी कहानी भीम, कालिया, राजू, इंदुमती, छुटकी, ढोलू-भोलू और ढ़ोलकपुर के किरदारों के आस-पास घूमती हुई नजर आती हैं। इस बार भीम ढ़ोलकपुर की रक्षा सुपरविलेन दमयान से कैसे करेगा इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी। चलिए जानते हैं पहले दिन कितनी कमाई(Chhota Bheem Collection Day 1) की छोटी भीम

छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Box Office Collection Day 1)-

छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान के श्राप की उस चर्चित कहानी के साथ, जो साल 2012 में एनिमेशन फिल्म के रूप में बिग स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है.

फिल्म को क्रिएट किया गया, अच्छी रेटिंग नहीं मिली है क्योंकि फिल्म में एनिमेशन देखा तो काफी अच्छे हैं लेकिन अगर हम फिल्म में कलाकार हैं तो एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग पर कम नजर आई है। छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान(Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है।

जिसके पीछे की वजह कहीं ना कहीं इसके साथ रिलीज हुई फिल्में भी हैं, जिसमें आज राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की Mr & Mrs Mahi जो दर्शको द्वारा पसंद की जा रही है.तो वही इसके अलावा दिव्या खोसला की फिल्म Savi A Bloody Housewife भी हैं इन फिल्मों की तरफ दर्शक ज्यादा जाना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि छोटा भीम पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 70 लाख(Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Day 1 Collection) तक का कलेक्शन कर पाई है।

Tags:    

Similar News