OTT Christmas Celebration: बॉलीवुड नई फिल्म्स और वेब सीरीज से क्रिसमस सेलिब्रेशन को बनाइए यादगार
OTT Christmas Celebration: बॉलीवुड की कई लेटेस्ट रिलीज़ फिल्में और वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है। जिन्हें आप अपने क्रिसमस वीक में देख सकतें हैं और अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन को दोगुना तरीके से एंजॉय कर सकतें हैं।;
OTT Christmas Celebration: साल 2022 अपने आखिरी पड़ाव यानी के अपने आखिरी महीने के लास्ट वीकेंड की ओर चल पड़ा है और नये साल की आहट भी महसूस होने लगी है। साथ ही इस बीच क्रिसमस वीकेंड की खुशियों को दोगुना करने ओटीटी अपने दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आ रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस वीकेंड बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में आ रिलीज होने वालीं हैं, जिनमें से कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरने आईं हैं। जहां फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड वेब सीरीज भी स्ट्रीम की जा रहीं हैं।
देखिए ट्रेलर
1.थैंक गॉड
एक्टर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह स्टारर लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म "थैंक गॉड" अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। यह फिल्म पहले रेंटल प्लान में थी लेकिन बीते मंगलावर से फ्री हो चुकी है, यानी की इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को अब सब्सक्रिप्शन के अलावा कोई और रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगीं।
2.राम सेतु
एक्टर अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म "राम सेतु" 23 दिसम्बर यानी शुक्रवार से फ्री हो जाएगी। जहां अभी तक यह फिल्म "थैंक गॉड" अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंटल प्लान के तहत अवेलेबल थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में भी उपलब्ध रहेंगी। अभिषेक शर्मा निर्देशित फिल्म "राम सेतु" दिवाली पर रिलीज हुई थी।
3.फोन भूत
एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर्स ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "फोन भूत" को आप इस वीकेंड अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकतें हैं, लेकिन यह फिल्म फिलहाल रेंटल पर ही अवेलेबल है, यानी के इस फिल्म को देखने के लिए आपको 199 रुपये की कीमत चुकानी होंगीं।
4.तारा वर्सेज बिलाल
ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी फिल्म "तारा वर्सेज बिलाल" इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। जहां इस फिल्म में एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनिया राठी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं और फिल्म का निर्देशक समर इकबाल ने किया हैं।
5.ग्लास अनियन- अ नाइव्स आउट मिस्ट्री
ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड इंग्लिश फिल्म "ग्लास अनियन- अ नाइव्स आउट" मिस्ट्री फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म साल 2019 की फिल्म नाइव्स आउट का नया सीक्वल फिल्म है। फिल्म "ग्लास अनियन" में एक्टर डैनियल क्रेग, एडवर्ड नॉरटन, जेनेल मोनाए, कैथरीन हान, केट हडसन के साथ कई पॉपुलर आर्टिस्ट्स अहम भूमिकाएं निभा रहें हैं।
6.डेंजरस लियेजंस
ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले पर हॉलीवुड की लेटेस्ट मूवी "डेंजरस लियेजंस" रिलीज होने वाली है। साल 1988 में आयी फील "डेंजरस लियेजंस" एक पीरियड रोमांटिक फिल्म है। जहां इस फिल्म में ग्लेन क्लोज, जॉन मैल्कोविच, मिशेल फीफर, उमा थरमन और किआनु रीव्स ने मुख्य भूमिका निभाईं हैं।
7.टीवीएफ पिचर्स
ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर टीवीएफ पिचर्स का दूसरा सीजन स्ट्रीम हो रहा है। इस दूसरे सीजन को पूरे 7 साल बाद स्ट्रीम किया गया है। टीवीएफ के इस सीजन को आज के दौड़ के हिसाब से ढाला गया है। जिसमे एक्टर नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, सिकंदर खेर, रिद्धि डोगरा और आशीष विद्यार्थी अहम किरदारों में दिखेंगे।
8.काठमांडू कनेक्शन सीजन 2
ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज "काठमांडू कनेक्शन सीजन 2" स्ट्रीम किया जाएगा। जिसमें एक्टर अमित सियाल, अंशुमान पुष्कर, गोपाल दत्त और अक्षा परदसानी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
9.द विचर- ब्लड ओरिजिन
इस रविवार को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज "द विचर- ब्लड ओरिजिन" रिलीज होने वाली है। इस फैंटेसी मिनी वेब सीरीज में एक्ट्रेस सोफिया ब्राउन, मिशेल येओह, मिनी ड्राइवर, लॉरेंस ओ फुआरेन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।