CID Season 2 Release Date: इस दिन से टीवी पर दस्तक देगा CID 2, जानें समय

CID Season 2 Release Date: CID Season 2 की टेलीकास्ट डेट का खुलासा कर दिया गया है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-23 10:35 IST

CID Season 2 Release Date

CID Season 2 Release Date: क्राइम ड्रामा शो CID के दूसरे सीजन का ऐलान जब से किया गया है, दर्शकों की उत्सुकता देखते बन रही है, जी हां! CID 2 के लिए देश भर की जनता बेहद एक्साइटेड है और अब दशकों को इंतजार था तो CID 2 के प्रीमियर डेट का, फिलहाल हम दर्शकों को बता दें कि उनका ये इंतजार अब खत्म हो चला है, क्योंकि CID Season 2 की टेलीकास्ट डेट का खुलासा कर दिया गया है। मेकर्स ने नया टीजर जारी कर CID 2 की प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट की, आइए फिर बताते हैं।

CID 2 की रिलीज डेट (CID Season 2 Release Date)

सोनी टीवी पर आने वाला क्राइम ड्रामा शो CID दर्शकों का पसंदीदा शो हुआ करता था, ये एक ऐसा शो था, जिसकी तगड़ी ऑडियंस थी, जी हां! बड़े बच्चे बुजुर्ग सभी इस शो को देखना पसंद करते थे, जब CID का पहला सीजन ऑफ एयर हो गया था, दर्शक उदास हो गए थे, लेकिन अब फिर दर्शकों के चेहरे खिल उठे हैं। बता दें कि सोनी टीवी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर CID Season 2 का नया प्रोमो जारी किया गया और साथ ही प्रीमियर डेट से जुड़ी जानकारी दी गई।


सोनी टीवी के ऑफिशियल पेज पर प्रोमो जारी करते हुए लिखा गया, "अपराधी चाहे कितना भी दरवाजा बंद कर लें, दया से नहीं बचेंगे, देखिए सीआईडी 21 दिसंबर से शनिवार और रविवार रात 10 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर।" प्रोमो की बात करें तो इसमें दया का एक दमदार डॉयलॉग सुनने को मिल रहा है, - दुश्मन को लगा आसान है मुझे मिटाना, जो भूल चुके हैं उन्हें याद है दिलाना, लौट कर ना आ सकूं, इतनी दूर गया नहीं, जो आसानी से मर जाए वह दया नहीं।

Full View

21 दिसंबर से शुरू हो रहा CID 2 (CID Season 2 New Promo)

CID Season 2 अपनी नई कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। सोनी टीवी के इस ऐलान के बाद दर्शकों की उत्सुकता देखते बन रही है। बताते चलें कि CID सीजन 2 अगले महीने यानी कि 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है, 21 दिसंबर से दर्शक हर शनिवार और रविवार इस शो को रात 10 बजे सोनी टीवी पर देख सकेंगे।

Tags:    

Similar News