Cocktail 2: कॉकटेल मूवी का बन रहा सीक्वल, सैफ अली खान की जगह कबीर सिंह ने ली

Cocktail 2 Movie Update: सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की फिल्म कॉकटेल का भी दूसरा पार्ट बनाया जा रहा है|;

Update:2024-11-23 17:18 IST

 Cocktail 2 Movie Update

Cocktail 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक फिल्मों के सीक्वल बन रहें हैं, जी हां! समय के साथ यह चलन बढ़ता ही जा रहा है, अब सुनने में आ रहा है कि साल 2012 में आई सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की फिल्म कॉकटेल का भी दूसरा पार्ट बनाया जा रहा है, यानी कि बहुत ही जल्द ऑडियंस को कॉकटेल 2 देखने को मिलेगी, वहीं अब स्टार कास्ट से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है, चलिए फिर बताते हैं कि कॉकटेल 2 में कौन से एक्टर्स होंगे।

कॉकटेल मूवी का बन रहा सीक्वल (Cocktail 2 Movie Update)

सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की फिल्म कॉकटेल साल 2012 में आई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, फिल्म की स्टोरी के साथ ही इसके गानों ने भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी थी, यहां तक कि आज भी गाने दर्शकों के फेवरेट बनें हुए हैं, इसी बीच जानकारी मिली है कि मेकर्स बहुत ही जल्द Cocktail 2 लेकर आ रहें हैं, जिस पर काम शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक मेकर्स द्वारा ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।


हालांकि कॉकटेल 2 को लेकर आई अपडेट के मुताबिक, दूसरे पार्ट में पुराने एक्टर्स नजर नहीं आएंगे, जी हां! सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की जगह दूसरे एक्टर्स को कास्ट किया जायेगा। बात तो यह भी सामने आ रही है कि कबीर सिंह के नाम से मशहूर अभिनेता यानि कि शाहिद कपूर को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है, लेकिन अब तक हीरोइन के नाम पर मुहर नहीं लगी है, कुछ एक्ट्रेसेज से बातचीत चल रही है। वहीं फिल्म के निर्देशन की बात करें तो Homi Adajania फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने कॉकटेल का निर्देशन किया था, वहीं मैड्डॉक फिल्म्स द्वारा Cocktail 2 को प्रोड्यूस किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट से जुड़ी अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है। 

Tags:    

Similar News