इन दो हीरोइंस के साथ अब रोमांस करेंगे कपिल शर्मा, जाने इनकी नई फिल्म का नाम?

Update:2016-11-15 16:25 IST

मुंबई: टेलीविजन की दुनिया में कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा ने फिल्म 'किस-किस से प्यार करूं' से अपना बॉलीवुड डेब्यू तो पहले ही कर लिया था और इनकी फिल्म ने भी अच्छी खासी कमाई की थी। इस फिल्म में इन्होंने 4 एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस किया था। लेकिन अब कपिल शर्मा एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी दूसरी फिल्म के जरिए छाने को तैयार हैं। इस अपकमिंग फिल्म में कपिल शर्मा दो-दो एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करेंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए किन दो एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करेंगे कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा इस अपकमिंग फिल्म में साउथ की सुपरहिट फिल्म तमन्ना भाटिया और इशिता दत्ता नजर आएंगी। कपिल शर्मा की इस नई फिल्म का नाम 'फिरंग' होगा। फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म होगी। इसकी शूटिंग 25 नवंबर, 2016 से शुरू होगी। बता दें कि बतौर एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा लीड एक्टर ये दूसरी फिल्म होगी। वहीं। तमन्ना भाटिया साउथ की सुपरस्टार हैं। वह सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' में भी काम कर चुकी हैं। जबकि दूसरी एक्ट्रेस इशिता दत्ता अजय देवगन के साथ फिल्म 'दृश्यम' में काम कर कर चुकी हैं।

 

 

Tags:    

Similar News