हैदराबाद: इन दिनों मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने एक वीडियो की वजह से रातों सुर्खियों में आ गई हैं। इन दिनों उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान पर है। लेकिन अब इसी विडियो के गाने को लेकर विवाद सामने आया है। गाने के बोल में इस्तेमाल कुछ शब्दों पर आपत्ति जताते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हैदराबाद में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें, कि यह शिकायत प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ नहीं है, बल्कि उनके गाने के खिलाफ है।शिकायत दर्ज होने के बाद हैदराबाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें ...जिसके नैनो के बाण से घायल हुए उसके बारे में जानिए सबकुछ
कौन हैं प्रिया प्रकाश वारियर?
मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (18 वर्ष) की हैं। वह बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं और केरल के त्रिशूर में रहती हैं। प्रिया की आने वाली फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना 'मानिक्य मलाराया पूवी' है। प्रिया इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें ...Valentine’s Day से पहले पूरे देश का ‘क्रश’ बनी प्रिया प्रकाश वारियर
इस वजह से सुर्खियों में
उनके इस फिल्म का एक गाना वैलेंटाइन डे से कुछ पहले वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया। इसके साथ ही प्रिया प्रकाश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काइली जेनर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसी हस्तियों की कतार में पर पहुंच गईं।