Dalip Tahil Birthday: हिंदी सिनेमा के विलेन दलीप ताहिल का नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज
Dalip Tahil Birthday: अभिनेता दलीप ताहिल का आज जन्मदिन है, ऐसे में इस खास दिन पर आइए आपको उनका एक ऐसा रूप दिखाते हैं, जिसे आपने अबतक नहीं देखा होगा।;
Dalip Tahil Birthday: हिंदी जगत के दिग्गज कलाकार दलीप ताहिल इन दिनों अपने 5 साल पुराने केस "ड्रंक ड्राइविंग" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में फैसला सुनाते हुए अभिनेता को 2 महीने के लिए जेल की सजा सुनाई है। अभिनेता दलीप ताहिल का आज जन्मदिन है, ऐसे में इस खास दिन पर आइए आपको उनका एक ऐसा रूप दिखाते हैं, जिसे आपने अबतक नहीं देखा होगा।
वायरल हो रहा दलीप ताहिल का ये मजेदार वीडियो
अभिनेता दलीप ताहिल बड़े पर्दे पर विलेन का किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोर चुके हैं। वह विलेन के किरदार में खुद को इस कदर ढाल लेते थे कि रियल लाइफ में भी इंसान उनसे डर जाता था। दलीप ताहिल के कुछ नेगेटिव किरदार आज भी इतने पॉपुलर हैं कि दर्शक उन्हें भूल ही नहीं पाते। सिल्वर स्क्रीन पर आपने अक्सर ही दलीप को नेगेटिव किरदार में देखा है, लेकिन आज हम आपको दलीप का एक ऐसा रूप दिखायेंगे कि पहली नजर में आप यकीनन मात खा जायेंगे। जी हां! उनका ऐसा अंदाज देख आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे।
सबसे पहले आपको हम बता दें कि दलीप ताहिल सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। अभिनेता ने अपने इस मजेदार वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ही शेयर किया है। जी हां! दलीप ताहिल के कई मजेदार वीडियो आपको उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल जायेंगे। हालांकि हम जिस वीडियो की बात कर रहें हैं उसमें अभिनेता अपना शानदार डांस दिखा रहे हैं।
इस गाने पर झूमते नजर आए दलीप ताहिल
दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल इस वीडियो में कान में हेडफोन लगाकर "शी डोंट नो" गाने पर झूमते नजर आ रहें हैं। उनका ऐसा अंदाज देखते बन रहा है। दलीप के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर रिएक्ट कर रहें हैं। आप भी देखें वीडियो -