जिस वेडिंग में रणवीर ने उठाए पत्नी के सैंंडिल, उसी शादी में ये एक्ट्रेस निकली दीपिका की रिश्तेदार
दीपिका जिस शादी में गई थीं वो उनके कजिन की शादी थी। तो दीपिका के कजिन भाई ने अमृता राव की कजन बहन से शादी की है।इस शादी की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसके बाद ये जानकारी सामने आई।;
जयपुर:दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में परिवार की एक शादी में शामिल हुई थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अब इस शादी के बाद से दीपिका और अमृता राव के बीच की रिश्तेदारी का पता भी चला है। दरअसल, दीपिका जिस शादी में गई थीं वो उनके कजिन की शादी थी। तो दीपिका के कजिन भाई ने अमृता राव की कजन बहन से शादी की है।इस शादी की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसके बाद ये जानकारी सामने आई।
इस शादी से रणवीर दीपिका की ये फोटो काफी वायरल हुई थी जिसमें रणवीर ने दीपिका की सैंडल हाथ में रखी हुई थी। इस फोटो के वायरल होने के बाद सभी रणवीर की तारीफ कर रहे थे कि कैसे रणवीर हमेशा दीपिका का ध्यान रखते हैं।