Ranveer Singh Family: दीपिका पादुकोण के ससुराल वालों का रिश्ता है पाकिस्तान से,जीते हैं लग्जरी लाइफ
Ranveer Singh Deepika Padukone Family: रणवीर सिंह के घरवाले और दीपिका पादुकोण के ससुराल वालो का नाता है,पाकिस्तान से, जाने इनके बारे में;
Ranveer Singh Deepika Padukone Family: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) के घर नन्हीं परी आई हैं। दोनो की बेटी (Deepika Ranveer Daughter) का जन्म 8 सितम्बर 2024 को हुआ हैं.पहले ऐसी खबरें आईं थी कि दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के बेटा होगा लेकिन हुआ बिल्कुल विपरीत रणवीर सिंह ने पहले ही बोला था कि उनको दीपिका पादुकोण जैसी बेटी (Deepika Padukone Baby Girl) चाहिए। लेकिन आज हम दीपिका पादुकोण के बेबी के बारे में नहीं उनके ससुराल (Deepika Padukone In Laws) के बारे में यानि रणवीर सिंह के परिवार(Ranveer Singh Family) के बारे में बात करने जा रहे हैं।
रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण फैमिली नेट वर्थ (Deepika Padukone Ranveer Singh Family Net Worth In Hindi)-
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 2018 में एक-दूसरे से शादी(Deepika Ranveer Marriage Date) की थी। दोनों शादी के 5 साल बाद माता-पिता (Deepika Ranveer Daughter) बने हैं। जिसकी वजह से पादुकोण और भवनानी परिवार में ख़ुशी का माहौल है। चलिए जानते हैं इनके परिवार के बारे में, दीपिका पादुकोण बैटमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण (Deepika Padukone Father) की बेटी है.वही रणवीर सिंह रियल स्टेट बिजनेसमैन जगजीत सिंह भवनानी (Ranveer Singh Father)के बेटे हैं। रणवीर सिंह एक सिंधी परिवार(Ranveer Singh Cast) से आते हैं। रणवीर सिंह की मां का नाम अंजू भवनानी (Ranveer Singh Mother) हैं।
रणवीर सिंह के दादा सुंदर सिंह भवनानी (Ranveer Singh Grandfather विभाजन के टाइम कराची पाकिस्तान से भारत आए थे। रणवीर सिंह की दादी एक एक्ट्रेस थीं जिनका नाम चांद बर्क (Ranveer Singh Grandmother) था। रणवीर सिंह की एक बहन है. जिसका नाम रितिका भवनानी(Ranveer Singh Sister) हैं। अगर हम रणवीर सिंह के पिता की बात करें तो वो एक जाने-माने बिजनेस मैन हैं। उनका करोड़ों का बिज़नेस(Ranveer Singh Father Business) है.यदी हम रणवीर सिंह के पिता और दीपिका पादुकोण के ससुर (Deepika Padukone In Laws) नेट वर्थ की बात करें तो इनकी कुल नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपए (Ranveer Singh Father Net Worth) के करीब है। इनका परिवार एक विलासितापूर्ण जीवन जीती है।