इस एक्ट्रेस की मां को हुआ कोरोना, अस्पताल में नहीं हो पा रहा इलाज
दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह की मां कोरोना संक्रमण हो गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। दीपिका दिल्ली की रहने वाली है। आज ही उन्हें उनकी मां की रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आई है।;
मुंबई दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह की मां कोरोना संक्रमण हो गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। दीपिका दिल्ली की रहने वाली है। आज ही उन्हें उनकी मां की रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आई है।
यह पढ़ें...बड़ा खुलासाः जिस प्रेमिका के लिए हुई हत्या वो निकली हत्यारों की साथी
�
पूरी बात बताई
एक्ट्रेस ने कहा कि -आज ही उनकी मां की रिपोर्ट्स आई और पता चला कि वे कोरोना पोजिटिव हैं। उनकी फैमिली में और 45 लोग हैं जो मेरी मम्मी के कांटेक्ट में आए हैं। उनकी दादी हैं जो 90 साल की हैं और जिन्हें अब सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही है, उनके पापा को भी डायबिटीज है और उनका टेस्ट अभी होना है। पापा सुबह से लाइन में लगे हुए हैं उसके बाद कुछ घंटों पहले उन्हें रिपोर्ट्स मिली। बहन अनु और पापा को बहुत मुश्किल हुई रिपोर्ट्स लेने में। इतना ही नहीं कोई डॉक्टर भी नहीं है जो इलाज बताए।
�
यह पढ़ें...श्वेता तिवारी का सच! पति अभिनव ने शेयर किया चैट, ये है हकीकत
�
�
बेड नहीं मिला
दीपिका की मां को अस्पताल में बेड नहीं मिला है। उनकी मां की उम्र 59 साल हैं और फिलहाल वो घर पर ही हैं। घर पर रहकर इलाज करने को कहा गया है। दीपिका ने ये भी बताया कि हॉस्पिटल से अब तक रिपोर्ट्स नहीं मिली है बस रिपोर्ट्स की फोटो खींचने को कहा गया है।
�
�
दीपिका ने कहा, जितने डॉक्टर्स से भी बात हुई है सबने कहा है कि चेस्ट का XRAY करना बहुत ज़रूरी है लेकिन मेरी मम्मी का X-Ray भी नहीं हो पा रहा है, ना ही किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में बेड अवेलेबल हैं। उन्हें घर पर रहकर इलाज करने को कहा गया है लेकिन क्या इलाज ये नहीं बताया गया।