Deva First Song: ट्रेलर से पहले रिलीज होगा देवा का फर्स्ट गाना, जानिए कब

Deva Movie First Song : ट्रेलर से पहले देवा का धमाकेदार पहला गाना रिलीज होगा, जिसका टाइटल "भसड़ मचा" है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-10 14:17 IST

Deva Movie First Song 

Deva Movie First Song: शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं, जी हां! जब से देवा का टीजर सामने आया है, दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हो उठे हैं। टीजर के बाद से दर्शक इंतजार कर रहें हैं कब देवा का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार ट्रेलर से पहले देवा का धमाकेदार पहला गाना रिलीज होगा, जिसका टाइटल "भसड़ मचा" है। आइए बताते हैं कि देवा का फर्स्ट सॉन्ग कब रिलीज किया जाएगा।

देवा का फर्स्ट सॉन्ग भसड़ मचा (Deva Movie First Song Bhasad Macha)

बताते चलें कि देवा के टीजर में शाहिद कपूर का बेहद धमाकेदार अंदाज देखने को मिला था, जी हां! टीजर देख ही साफ हो गया है कि शाहिद कपूर का इस फिल्म में बेहद क्रेजी रूप देखने को मिलेगा। टीजर की रिलीज के बाद जहां दर्शकों को ट्रेलर का इंतजार है, वहीं इसी बीच देवा का फर्स्ट सॉन्ग भसड़ मचा का टीजर सामने आ चुका है।


भसड़ मचा गाने के टीजर को शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है, टीजर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कल मचेगी असली भसड़। भसड़ मचा गाना कल सुबह 11 बजे रिलीज होगा।" टीजर की बात करें तो शाहिद कपूर का टीजर में दबंग अंदाज देखने को मिल रहा है।

कब रिलीज होगा देवा का ट्रेलर (Deva Movie Trailer Release Date)

शाहिद कपूर की देवा के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर अभी कन्फर्म जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मेकर्स ने हिंट दे दिया है कि बहुत ही जल्द ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। हो सकता है कि देवा का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज करने के बाद ही देवा का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

कब रिलीज होगी फिल्म देवा (Deva Movie Release Date)

देवा मूवी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ ही पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी जैसे कलाकार हैं। रौशन एंड्रयूज ने फिल्म का निर्देशन किया है।

Tags:    

Similar News