Diljit Dosanjh Concert: 29 दिसंबर को गुवाहाटी में जाकर समाप्त होगा दिलजीत का Dil Luminati show
Diljit Dosanjh Concert: अपनी दिलकश गायिकी से ग्लोबल स्टार का खिताब हासिल कर चुके दिलजीत आज पूरी दुनिया के लिए चहेते स्टार सिंगर बन चुके हैं।;
Diljit Dosanjh Concert: पूरी दुनियां में युवा दिलों की धड़कन बन चुके बॉलीवुड सिंगर और पंजाबी गानों के लिए खास पहचान कायम करने वाले Diljit Dosanjh का भाग्य का सितारा इस समय अपने पूरे शबाब पर है। अपनी दिलकश गायिकी से ग्लोबल स्टार का खिताब हासिल कर चुके दिलजीत आज पूरी दुनिया के लिए चहेते स्टार सिंगर बन चुके हैं। जहां भाषा कोई बाधा नहीं बस उनकी दिलकश आवाज ही लोगों के दिलों को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है। यही वजह है कि भारत से लेकर विदेशों तक दिलजीत के कॉन्सर्ट हाउसफुल रहते हैं। प्रशंसकों के बीच दिलजीत के कंसर्ट में शामिल होना जैसे मुंह मांगी मुराद के पूरा होने जैसा है। गायकी के साथ फिल्मों में भी अपने अभिनय से दिलजीत दोसांझ ने फैन्स का दिल जीत लिया। यही वजह है कि अपने पहले म्यूजिक अलबम ‘इश्क दा उड़ा अड़ा दे ‘ गायिकी के क्षेत्र में अपना करियर शुरू करने वाले दिलजीत दोसांझ की चमक पंजाब से निकलकर आज पूरी दुनिया में फैल चुकी है। आज अपने हुनर की ताकत से दिलजीत करोंड़ों रुपयों के मालिक बन चुके हैं। ये पंजाबी सिंगर इन दिनों ‘दिल लुमिनाटी शो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब तक देश विदेश में जाकर कई शो कर चुके दिलजीत का अगला शो 22 नवंबर 2024 को लखनऊ में होने जा रहा है।
जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार हैं। कॉन्सर्ट के लिए लोग हजारों में टिकट ले चुके हैं। शो पूरी तरह से हाउस फुल हो चुका है। वहीं दिलजीत की रईसी का आलम ये है कि आज की तारीख में कई शानदार बंगले, महंगी गाड़ियां दिलजीत की शान ओ शौकत की बानगी बन चुके हैं। वहीं दिलजीत की इस चमक दमक के पीछे एक संघर्षमय कहानी भी छिपी हुई है। आइए जानते हैं इस मशहूर पंजाबी सिंगर से जुड़े कई पहलुओं के बारे में....
आरंभिक जीवन
Diljit Dosanjh के शुरुआती जीवन के पन्ने पलटे तो पंजाब के जलंधर जिले में फिल्लौर तहसील में 'दोसांझ कलां' नाम के इस छोटे से गांव में दिलजीत दोसांझ 6 जनवरी, 1984 को पैदा हुए थे। इसी साल इंदिरा गांधी की हत्या की गई थी। यही वजह थी कि उस वक्त देश में सिख दंगे बुरी तरह चरम पर थे। सिखों के कत्लेआम और हिंसा के माहौल के बीच दिलजीत दोसांझ का बचपन बीता था।
दिलजीत ने लुधियाना के श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल से अपनी आरंभिक शिक्षा हासिल की है।अफरा तफरी की आबो हवा के बीच गुरुद्वारों में भजन गाकर दिलजीत ने संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला लिया। दिलजीत बताते हैं, मैंने कभी भी सुपरस्टार बनने का सपना नहीं देखा था। गायन मेरा शौक था, पर भरोसा नहीं था मैं संगीत में अपना करियर बना भी सकूंगा। इसीलिए अपनी कमाई शुरू करने के लिए मैंने ये सोच लिया था कि संगीत की दुनिया में सफल नहीं रहा तो किसी फैक्ट्री में वर्कर का काम तो मिल ही जाएगा। इसी के साथ दिलजीत ने साल 2004 में 'इश्क का उड़ अड्डा' एल्बम रिलीज कर दिया। ये एल्बम रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हुआ। इस एल्बम के हिट होने के साथ ही दिलजीत ने एक साल बाद 2005 में ‘स्माइल एल्बम’ रिलीज कर दी जिसने जमकर सुर्खियां बटोरीं। इस एल्बम के गीतों ने भी प्रशंसकों की लिस्ट को और लंबा करने का काम किया।
अंबानी की वेडिंग सेरेमनी में ली थी इतनी फीस
जहां रिहाना और जस्टिन बीबर जैसे दिग्गज विदेशी कलाकारों ने मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में परफॉर्म कर लोगों को अपनी कला से प्रभावित किया था, वहीं दिलजीत ने मस्त धुनों पर अपनी शानदार आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया था। इस हाई प्रोफाइल इवेंट के लिए दिलजीत दोसांझ ने 30 करोड़ रुपये फीस ली थी। इस इवेंट के दिलजीत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब पसंद किए जा रहे थे। दिलजीत अपने स्टेज शो का 1.5 करोंड़ चार्ज करते हैं।
चमकीला से चमकी अभिनेता के तौर पर किस्मत
पंजाबी सिंगर Diljit Dosanjh अपनी सिंगिंग से लोगों को अपना फैन बनाने के साथ ही अपनी प्रदर्शित हुईं फिल्मों से एक्टिंग की दुनियां में भी सरताज बन गए। उनकी फिल्म ‘चमकीला’ से उनकी नेचुरल एक्टिंग ने फैंस को खासा प्रभावित किया था। वो हर काम इतनी शिद्दत से करते हैं कि उसे सिर्फ पसंद किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।
लुमिनाटी शो यूएस में हुई पैसों की बारिश
इस पंजाबी सिंगर Diljit Dosanjh की विदेशों भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। कुछ समय पहले ही यूएस में हुए दिल लुमिनाटी शो में इस सिंगर के ऊपर जमकर पैसा बरसा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो के लिए दिलजीत ने 234 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी। दिलजीत की ये खास खूबी है कि वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर गहरा अटैचमेंट बना कर रखते हैं। अपने हर कॉन्सर्ट की झलक फैंस को सोशल मीडिया पर जरूर दिखाते हैं।
कॉन्सर्ट टिकट बिक्री में हुए ऑनलाइन फ्रॉड
दिलजीत की बढ़ती पॉपुलरिटी को देखते हुए कुछ शरारती तत्वों ने फ्रॉड भी करना शुरू कर दिया है। बीते दो 26 अक्टूबर के दिन दिल्ली में भी दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ था। इस कॉन्सर्ट की टिकट लाइव होते ही सारी की सारी एक साथ बिक गई थीं। सभी टिकट के बिकने के बाद फैंस कॉन्सर्ट की टिकट पाने के लिए भटक रहे थे। ऐसे में पैसे ऐंठने के लिए लोग ब्लैक में दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकटों को बेच कर फ्रॉड कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को दिलजीत के फर्जी टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है।
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बाद बॉलीवुड में रखा कदम
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बनाने के बाद, दिलजीत ने बॉलीवुड का रुख किया। उनकी फिल्म “उड़ता पंजाब” में उनकी एक्टिंग को प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इनकी अगली फिल्म “गुडन्यूज” थी, जिसमें हिंदी सिनेमा के बड़े कलाकार करीना कपूर और अक्षय कुमार ने इनके साथ काम किया था।
इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर जमाई अपनी धाक
दिलजीत पहले ऐसे पंजाबी सिंगर के तौर पर जाने जाते हैं जिन्होंने कैलिफोर्निया के कोचेला म्यूज़िक फ़ेस्टिवल जैसे एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने गीतों की प्रस्तुति देने का ऐतिहासिक मौका हासिल किया है, जिससे वे न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर हो गए हैं।हाल ही में दिलजीत ने बर्मिंघम में परफॉर्मेंस दी थी, जहां मंच पर उन्हें इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन का साथ मिला है। एड शीरन ने मंच पर अपना पॉपुलर गाना ‘शेप ऑफ यू गाया’, जिसमें दिलजीत ने नैना सॉन्ग जोड़ कर प्रस्तुति को और जानदार बना दिया था। दोनों के साथ परफॉर्म किए गए फ्यूजन को देखकर पूरा स्टेडियम मस्ती से झूम उठा था। उनके अद्वितीय स्टाइल और दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर सिंगर एड शीरन ने कहा कि इस परफॉर्मेंस से उन्होंने अपने भाई दिलजीत दोसांझ का एहसान चुकाया है, क्योंकि जब वो भारत आए थे, तब दिलजीत ने भी इसी तरह मंच पर उनका साथ देकर उनके शो में रंग घोल दिया था।
दिल-लुमिनाटी वर्ल्ड टूर के शो को लेकर हो चुका है विवाद
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी वर्ल्ड टूर शोज को लेकर विवादों में भी फंस चुके हैं। असल में 15 नवंबर को हैदराबाद में कॉन्सर्ट होना था। इसे लेकर तेलंगाना सरकार की तरफ से इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया था। जिसमें तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को ये हिदायत दी थी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स पर आधारित गानों को पेश नहीं करेंगे। जिसमें पंज तारा और पटियाला पैग जैसे गानों पर खासतौर से रोक लगाई गई थी।
दिलजीत दोसांझ ने दी थी तेलंगाना सरकार को खुलेआम चुनौती
विदेश में एक ओर पंज तारा और पटियाला पैग जैसे दिलजीत के कई गीतों को सुनने के लिए फैन्स दीवाने हुए जा रहें हैं वहीं इंडिया में कॉन्सर्ट के दौरान इन गीतों पर रोक लगा दी गई। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर, इस बात का सरकार को करारा जवाब दिया। वहीं गुजरात में एक परफॉर्मेंस के दौरान भी दिलजीत ने कहा- एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है। इससे बड़ी खुशखबरी एक और है। वो ये कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। पूछो क्यों नहीं गाऊंगा? इसलिए नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है। अच्छा मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से ज्यादा गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं। एक शिव बाबा पर और एक गुरुनानक बाबा जी पर। लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा है। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पेग की बात कर रहा है। मैं किसी को अलग से फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पेग लगाया या नहीं लगाया। मैं सिर्फ गाना गा रहा हूं। बॉलीवुड में दर्जनों-हजारों गाने हैं जो शराब पर हैं। मेरा एक गाना पटियाला पैग पर है इसके अलावा ऐसे गाने ज्यादा से ज्यादा दो या चार होंगें।
दिलजीत ने ये भी कहा कि अगर शराब के गानों से इतनी ज्यादा दिक्कत है तो कोरोना में सब कुछ पूरी तरह से बिकना बंद हो गया था लेकिन आखिर शराब के ठेके क्यों बंद नहीं हुए थे ? जनाब. आप यूथ को पागल नहीं बना सकते। अच्छा इससे भी अच्छो मौका दूं एक और। जहां-जहां मेरे शो हो रहें हैं वहां-वहां आप सिर्फ एक दिन के लिए ड्राय डे घोषित कर दो यार, मैं वादा करता हूं शराब पर गाना नहीं गाऊंगा। मेरे लिए गानों को बदलना बड़ा ही आसान काम है। मैं कोई नौसिखिया कलाकार नहीं हूं, कि आप उसको बोलोगे कि ये गाना नहीं गा सकता और मैं परेशान होकर कहूंगा कि अरे मैं अब क्या करूंगा। मैं उसी गाने को बदलना जानता हूं गाना बदल दूंगा । लेकिन फिर भी गाने में लोगों को सुनने में कोई फर्क नजर नहीं आएगा बल्कि उतना ही मजा आएगा।
यहां आकर समाप्त होगा दिल लुमिनाटी शो
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ विदेशों में अपने कॉन्सर्ट के जरिए लगातार फैन्स का दिल जीत रहे हैं जबकि इस बार दिलजीत के दिल लुमिनाटी शो की शुरुआत राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 26, अक्टूबर से हुई है। इस खास कंसर्ट शो को भारत के कई राज्यों में आयोजित किया जा रहा है। दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में अपने ‘दिल-लुमिनाटी’ टूर के भारतीय चरण की शुरुआत करते हुए मंच पर शानदार परफॉर्मेंस दी थी। दिलजीत ने अपने पहले गाने के बाद स्टेज पर भारतीय ध्वज लहरा कर प्रशंसकों की जमकर तालियां बटोरीं थीं। दिलजीत ने इसी महीने 17 नवंबर को अहमदाबाद में परफॉर्म किया। उनका अगला पड़ाव अब 22 नवंबर को लखनऊ में है, इसके बाद वह पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे और इस कॉन्सर्ट का समापन 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा।
( लेखिका वरिष्ठ पत्रकार हैं ।)