Sardaar Ji 3 Cast: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी में हुई इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की एंट्री
Sardaar Ji 3 Cast Update: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में उनके साथ रोमांस करेंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस;
Sardaar Ji 3 Cast: दिलजीत दोसांझ की प्रोफोशनल लाइफ इस समय काफी अच्छी चल रही है। ना केवल उनके गानें ही अपितु उनकी फिल्में भी इस समय अच्छा-खासा कलेक्शन कर रही है। अमर सिंह चमकीला जोकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इसके बाद दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 (Diljit Dosanjh Border 2) की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे। तो वहीं दिलजीत दोसांज की पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) की कास्ट पर अपडेट आया है।
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 की एक्ट्रेस पर आया अपडेट (Diljit Dosanjh Movie Sardaar Ji 3 Actress)-
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने काफी समय पहले एक पोस्टर जारी करके अपनी अगली फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट के बारे में अनॉउंसमेंट किया था। दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म का नाम सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3 Movie) रखा था। इस फ्रैंचाइजी की शुरूआत 2015 में फिल्म सरदार जी से हुई थी। जिसमें दोसाजी ने जग्गी नामक घोस्ट हंटर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में मंडी तकर और नीरू बाजवा भी थीं। फिल्म का निर्माण व्हाइट हिल स्टूडियो के गुणबीर सिंह स्टूडियो और मैनमोर्ड स्टूडियो द्वारा स्टोरी टाइम प्रोडक्शनंस के साथ मिलकर किया जाएगा। इसके बाद सरदार जी 2 के नाम से इसका सीक्वल बनाया गया। जिसमें दिलजीत दोसांझ के साथ मोनिका गिल और समीर बाजवा के साथ ट्रिपल रोल निभाया था। दोनों फिल्मों के निर्देशक रोहित जुगराज चौहान थे।
अब इस फिल्म की तीसरी किस्त आ रही है। जिसका नाम सरदार जी 3 है, तो वहीं सरदार जी 3 की कास्ट पर अपडेट आया है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ लीड रोल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमीर नजर आएंगी। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ किसी प्रकार की अनॉउंसमेंट नहीं की गई है।
सरदार जी 3 कब रिलीज होगी ( Sardaar Ji 3 Release Date)-
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 सिनेमाघरों में 27 जून 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म के अन्य किस्तों को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।