Dilwale Dulhania Le Jayenge: अब विदेशी अंदाज में दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे

Dilwale Dulhania Le Jayenge: साल 1995 में भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफलतम फिल्मों में से एक "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" को निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा दोबारा से दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं;

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-10-23 18:01 IST

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (फोटो- सोशल मीडिया)

Dilwale Dulhania Le Jayenge : आदित्य चोपड़ा दोबारा विदेशी अंदाज़ में लेकर आ रहे हैं "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे", लेकिन कुछ अनोखे ट्विस्ट के साथ, जानिए क्या हैं ट्विस्ट।

साल 1995 में भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफलतम फिल्मों में से एक "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" (Dilwale Dulhania Le Jayenge) को निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा दोबारा से दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं लेकिन इस बार DDLJ में विदेशी फ्लेवर भी मौजूद होगा।

आदित्य चोपड़ा इसे "Come Fall in Love - a DDLJ musical" के नाम से लेकर आ रहे हैं जो कि एक "हॉलीवुड ब्रॉडवे म्यूजिकल" (Hollywood Broadway Musical) होगा।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर पिछले 3 साल से काम किया जा रहा तथा इसके लिए आदित्य चोपड़ा देश और विदेश दोनों रंग के कलाकारों की खोज कर रहे हैं। DDLJ के हॉलीवुड फ्लेवर को भी स्वयं आदित्य चोपड़ा निर्देशित करेंगे।

यशराज फिल्म्स ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा दी है।

जानें क्या है ब्रॉडवे म्यूजिकल थिएटर

ब्रॉडवे म्यूजिकल थिएटर या ब्रॉडवे शो आमतौर पर मंच पर फिल्माए जाने वाले नाटकों को संदर्भित करता है जो कि अमेरिका के मैनहट्टन (Manhattan)और न्यूयॉर्क (New York)शहर में स्थित है।

ब्रॉडवे थिएटर के अंतर्गत 41 बड़े पेशेवर थिएटर आते हैं तथा प्रत्येक थिएटर में दर्शकों के बैठने की क्षमता 500 सीटों से अधिक है। अपनी इन्हीं खूबियों के साथ ब्रॉडवे म्यूजिकल थिएटर बड़े पैमाने पर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है तथा नाट्य मंचन की विरासत को आधुनिक युग के अनुकूल बनाने के लिए जाना जाता है।

जाने निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा के बारे में

वर्तमान में यशराज फिल्म्स के कर्ता-धर्ता और मशहूर फिल्मकार दिवंगत यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा हमेशा से बॉलीवुड और फ़िल्म जगत को कुछ न कुछ नया रंग देते आए हैं।

1995 में आई "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी उनकी पहली फ़िल्म थी तथा इस फ़िल्म के लिए आदित्य चोपड़ा ने सर्वेश्रेष्ठ मनोरंजक फ़िल्म का राष्ट्रीय अवार्ड भी जीता था, यकीनन DDLJ भारतीय फिल्म इतिहास की सर्वश्रेष्ट फिल्मों में से एक है।

अबतक आदित्य चोपड़ा ने अपने निर्देशक के कैरियर में कुल 4 फिल्में निर्देशित की हैं जिसमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें, रब ने बना दी जोड़ी और बेफिक्रे जैसी फिल्में शामिल हैं। बेफिक्रे को छोड़ दें तो आदित्य चोपड़ा निर्देशित अन्य तीनों फिल्मों में अभिनेता शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं।

2016 में आई रनवीर सिंह और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म "बेफिक्रे" फिल्मकार आदित्य चोपड़ा का ड्रीम प्रोजेक्ट बताई जा रही थी लेकिन यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई भी कमाल नहीं दिखा पायी थी और इसे एक फ्लॉप फ़िल्म का तमगा दिया गया था। इसको लेकर लोगों का यह कहना था कि यदि ड्रीम प्रोजेक्ट "बेफिक्रे" को यदि बेफिक्री से बनाया जाएगा तो इसका अंजाम बुरा ही होगा।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का ब्रॉडवे म्यूजिकल रीमेक "Come Fall in Love" आदित्य चोपड़ा का पहला ब्रॉडवे म्यूजिकल प्रोजेक्ट होगा जिसे वह स्वयं निर्देशित करने के साथ ही अपने यशराज फिल्म्स बैनर के तले इसका निर्माण भी करेंगे।

अब यक़ीनन यह देखने वाली बात होगी कि "Come Fall in Love" DDLJ जैसा कमाल कर पाती ही यह नहीं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि DDLJ की तुलना में इसके ब्रॉडवे म्यूजिकल थिएटर रीमेक ने आधी सफलता भी हासिल कर ली तो यक़ीनन यह काबिले तारीफ होगा।

"दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे", भारतीय सिनेमा इतिहास की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक

20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे अपने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही सिनेमा इतिहास की सबसे सफल भारतीय फिल्मों में से एक बन गई। DDLJ ने सभी बॉक्स ऑफिस और अन्य रिकॉर्डों को तहस-नहस करते हुए 10 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किये जो कि उस किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़ी सफलता है।

फ़िल्मफेयर अवार्ड के अलावा DDLJ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया था। फ़िल्म के म्यूजिक को भी लोगों ने फ़िल्म जितना ही प्यार दिया था। इसी के चलते DDLJ के साउंडट्रैक एल्बम अपने दशक में सबसे लोकप्रिय बन गया था तथा उसी पुरानी पसंद के तौर पर लोग आज भी इस फ़िल्म के गानों को बड़े ही चाव से सुनते हैं।

ब्रिटिश फिल्म संस्थान द्वारा जारी की गई सभी समय की शीर्ष भारतीय फिल्मों की सूची में DDLJ 12वें स्थान पर थी। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सिनेमा घर में चलने वाली फिल्म भी जो 1995 में अपनी रिलीज के बाद से वर्तमान में अभी तक (25 वर्ष से अधिक का समय) इसे मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में दिखाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News