B'Day स्पेशल: फिल्म फेयर पाने वाले पहले बाल कलाकार, दर्शील ने ऐसे जीता दिल

दर्शील को फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर क्रिटिक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए सिने पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Update: 2021-03-09 06:36 GMT
B'Day स्पेशल: फिल्म फेयर पाने वाले पहले बाल कलाकार, दर्शील ने ऐसे जीता दिल

लखनऊ: "मैं कभी, बतलाता नहीं पर अंधेरे से डरता हूँ मैं माँ... तुझे सब है पता, है न माँ" बॉलीवुड में सालों से चाइल्ड आर्टिस्ट की ऐसी भूमिका वाली कई फिल्में बनती आई है, जिनमें से कुछ ही ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट होते है जो लोगों के दिलों में छाप छोड़ जाते हैं| उन्हीं फिल्मों में से एक है आमिर खान की फिल्म "तारे जमीन पर"| इस फिल्म में बच्चे का नाम ईशान अवस्थी रहता है| बता दें कि इस रोल निभाने वाले बाल किरदार का असली नाम दर्शील सफारी है| दर्शील सफारी ने इस फिल्म में ईशान का रोल काफी अच्छी तरह से निभाया था| यह वजह है कि लोग आज भी दर्शील को ईशान के रूप में पहचानते हैं।

मुंबई के रहने वाले हैं दर्शील सफारी

आपको बता दें कि फिल्म "तारे ज़मीन पर" में किसान अवस्थी का रोल निभाने वाले दर्शील सफारी का आज जन्मदिन है| इनका जन्म मुंबई में 9 मार्च 1997 को हुआ था| दर्शील ने काफी छोटी उम्र थी जब उन्होंने "तारे ज़मीन पर" में ईशान का रोल अदा किया था| यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी| उस समय दर्शील की उम्र मात्र 10 साल थी|

 

ये भी पढ़ें... रणबीर हुए कोरोना पॉजिटिव! एक्टर की तबियत पर रणधीर कपूर ने दी बड़ी जानकारी

आखिर को कहां मिले दर्शील

दर्शील के बॉलीवुड में आने का किस्सा काफी दिलचस्प है| बताया जाता है कि इस फिल्म के डायरेक्टर अमोल ने ऐसे बच्चे की तलाश में मुंबई के बहुत सारे स्कूलों में जाकर बच्चों के ऑडिशन लिये, लेकिन उन्हें जिस तरह का चाइल्ड एक्टर की तलाश थी वो नहीं मिला। इसी दौरान वे मुंबई के शामक डावर के एक डांस स्कूल गए। वहां उन्होंने बच्चों का ऑडिशन लिया। ऑडिशन के दौरान उनकी नजर एक शैतान और नटखट बच्चे पर पड़ी। ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि दर्शील सफारी थे। दर्शील को देखते ही अमोल ने अपने फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया।

 

दर्शील को मिलें कई अवॉर्ड

"तारे जमीन पर" में आमिर खान मेन एक्टर थे| उन्होंने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था| इस फिल्म के बाद दर्शील काफी फेमस हो गए थे| ईशान की भूमिका निभाने वाले दर्शील को इस फिल्म के लिए दर्शील को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। दर्शील को फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर क्रिटिक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए सिने पुरस्कार सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि दर्शील पहले ऐसे बाल किरदार थे जिन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन में इन्होंने शाहरुख खान को टक्कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, फिल्म फेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के लिए दर्शील का नाम नॉमिनेट किया था। हालांकि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहरुख खान को ही मिला, लेकिन बेस्ट एक्टर क्रिटिक का अवॉर्ड दर्शील को हासिल हुआ।

ये भी पढ़ें... Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे तक की देश और दुनिया की बड़ी खबरें

इन फिल्मों में दिखें दर्शील

बताते चलें कि फिल्म “तारे जमीन पर” करने के बाद दर्शील कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आए। बम बम बोले (2010), ज़ोकोमोन (2011), मिड नाइट चिल्ड्रेन (2012) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके है, वहीं टीवी शो झलक दिखला जा सीजन-5 में दर्शील नजर आ चुकें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News